Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo Movement: अनुराग कश्यप ने MAMI के बोर्ड मेंबर के पद से दिया इस्तीफा

#MeToo Movement: अनुराग कश्यप ने MAMI के बोर्ड मेंबर के पद से दिया इस्तीफा

#MeToo Movement: यौन शोषण के आरोप और अपने प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्मस के बंद होने के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अब मुंबई अकादमी ऑफ द मूविंग इमेज (एमएएमआई) मामी के बोर्ड सदस्य के रुप में इस्तीफा दे दिया है. अनुराग कश्यप के साथ उनके सहयोगी विक्रमादित्य मोटवानी ने भी बोर्ड सदस्यता से पीछे हटने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
anurag kashyup Anurag Kashyap Steps Down as MAMI’s Board Member
  • October 10, 2018 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपने प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स को खत्म करने के चार दिन बाद, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और डायरेक्टर विक्रामादित्य मोटवानी ने अब मुंबई अकादमी ऑफ द मूविंग इमेज (एमएएमआई) के बोर्ड सदस्य के रूप में अस्थायी रूप से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. अपने फैसले के ऐलान करते हुए, उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, “हाल फिलहाल में हो रही घटना के बाद, मैंने मामी के बोर्ड के सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारियों से एक कदम पीछे लेने का फैसला किया है.

उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें क्यों अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप क्यों रहना पड़ा. उन्होंने लिखा, “दूसरी तरफ मैं इस मुद्दे पर चुप रहना चाहता हूं और सालों से इसके बारे में कुछ भी नहीं कर रहा हूं.” अनुराग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने लंबे समय पहले विकास बहल के दुर्व्यवहार के बारे में बात की थी.

वह लोग जो केवल हेडलाइन पढ़ते है और उसके अंदर का सच जानने की कोशिश नहीं करते, मेरे पास उनके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं है. बहुत सी महिलाएं मेरे साथ काम करती हैं और आसपास रहती हैं, मैं उनको जवाब देने के लायक हूं और वे हमारे कार्यों और सही काम करने के हमारे संघर्ष के गवाह हैं. ”

विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- दोनों ने पर्सनल एजेंडा के तहत किया सबकुछ

सेक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया इनकार, अनुराग कश्यप ने किया समर्थन

Tags

Advertisement