Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेखा का #MeToo मूमेंट, जब रेखा को किया गया था सेट पर जबरन किस, सालों बाद रेखा ने किया था खुलासा

रेखा का #MeToo मूमेंट, जब रेखा को किया गया था सेट पर जबरन किस, सालों बाद रेखा ने किया था खुलासा

यौन शोषण या गलत व्यवहार से पीड़ित बॉलीवुड एक्ट्रेस आज कल #MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर लगातार खुलासे कर रही हैं. ऐसे में मशहूर एक्ट्रेस रेखा के जन्मदिन पर आपके लिए ये जानना दिलचस्प होगा कि रेखा ने भी स्टार होने की कीमत चुकाई है, उन्हें भी शुरूआत में ऐसे ही लोगों की हरकतें झेलनी पड़ी थीं.

Advertisement
REKHA
  • October 10, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आजकल बॉलीवुड में यौन शोषण या गलत व्यवहार से पीड़ित महिलाएं बड़ी तेजी से सामने आकर ऐसे चेहरों के राज उजागर कर रही है. तनुश्री दत्ता से शुरू हुई इस मुहिम की लपेट में अब कई डायरेक्टर, स्टार और मीडिया के चेहरे भी आने लगे हैं. ऐसे में मशहूर एक्ट्रेस रेखा के जन्मदिन पर आपके लिए ये जानना दिलचस्प होगा कि रेखा ने भी स्टारडम की कीमत चुकाई है, उन्हें भी शुरूआत में ऐसे ही लोगों की हरकतें झेलनी पड़ी थीं. जब वो महज 15 साल की थीं, उनको भी भरी यूनिट के सामने एक ऐसे ही असहज पल का सामना करना पड़ा था और रेखा बस आंखों में आंसू लेकर ही रह गई थीं.

कम लोगों को पता है कि रेखा साउथ के मशहूर स्टार जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पवल्ली की बेटी थीं, लेकिन दोनों का तलाक होने के चलते रेखा को उनकी मां ने काफी कम उम्र में फिल्मों में बतौरा चाइल्ड एक्ट्रेस उतार दिया था. महज तेरह साल की उम्र में रेखा ने अपना स्कूल छोड़ दिया था और तेलुगू, तमिल फिल्मों में काम करने लगी थीं. लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि वो देश के कौने कौने में जानी जाए तो उन्होंने बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्मों का रुख किया. हालांकि खुद रेखा एयर हॉस्टेस बनना चाहती थीं.

रेखा की बॉलीवुड में पहली रिलीज फिल्म यूं तो नवनीत सहगल के साथ सावन भादों थीं, लेकिन उन्हें साइन किया गया था फिल्म स्टार विश्वजीत के साथ एक फिल्म अनजाना सफर में. विश्वजीत बंगाल के सुपरस्टार थे और कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. यही फिल्म उनकी पहली हिंदी फिल्म होती अगर वो विवादित वाकया नहीं हुआ होता. रेखा उस समय तो खामोश रहीं, उम्र भी कम थी और किसी को ज्यादा जानती भी नहीं थीं. लेकिन सालों बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में इस घटना का खुलासा कर दिया.

रेखा को एक सीन में बिना बताए हीरो ने जबरन किस कर लिया था और वो भी पूरे पांच मिनट तक, और यूनिट चीयर्स कर रही थी और रेखा की आंखों में आंसू थे, पूरी कहानी इस वीडियो में देखिए.

Vinta Nanda on Alok Nath #MeToo: आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली विनता नंदा बोलीं, मैं अब निडर हूं और वह डरा हुआ

Jwala Gutta #MeToo: बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी शेयर किया अपना मी टू मोमेंट, कहा- चीफ ने करियर बर्बाद कर दिया

Tags

Advertisement