#MeToo Mahesh Bhupathi on Sajid Khan: यौन शोषण के आरोप में फंसे फिल्म निर्देशक साजिद खान के लेकर टेनिस स्टार महेश भूपति ने खुलासा किया है. महेश भूपति का कहना है कि साजिद खान नेक इनसान नही हैं. भूपति ने कहा कि मेरी पत्नी लारा दत्ता ने साजिद खान की गंदी हरकतों के बारे में बताया था. साजिद खान ने साल 2010 अपनी फिल्म हाउसफुल के दौरान लारा दत्ता की एक सह कलाकार के साथ अश्लील हरकते करते थे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा है कि उनकी पत्नी और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने फिल्म निर्देशक साजिद खान के खराब और अभद्र व्यवहार के बारे में बताया था. महेश भूपति ने एक इवेंट के दौरान के बातचीत करते हुए कहा लारा दत्ता ने एक बार मुझे बताया कि साजिद खान फिल्म हाउसफुल की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता की एक सह कलाकार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे.
महेश भूपति ने कहा कि जब मैं और लारा दत्ता एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो उस समय वह फिल्म हाउसफुल की शूटिंग कर रही थी. उस समय हम लोग लंदन में थे. लारा दत्ता ने कहा था कि उसकी सह कलाकार अपनी करीबी हेयर ड्रेसर दोस्त के साथ उसके घर आया करती थी वे दोनों इस बात की शिकायत करते थे कि किस प्रकार एक फिल्म डायरेक्टर एक सह अभिनेत्री के साथ अश्लील व्यवहार कर रहा है. महेश भूपति ने आगे कहा कि मैंने लारा दत्ता से कहा था कि तुम चारों इसके लिए जिम्मेदार हो क्योंकि तुम सबने मिलकर साजिद खान का विरोध नहीं किया, वह मेरी इस बात से सहमत थी. साल 2010 में आई फिल्म हाउसफुल के निर्देशक साजिद खान थे. इस फिल्म में महेश भूपति के पत्नी लारा दत्ता के अलावा अक्षय कुमार, रीतेश देशमुख दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में थे.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले मी टू अभियान के तहत फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कई जाने-माने लोगों पर यौन शोषण के मामले सामने आए. जिनमें अनु मलिक, विकास बहल, साजिद खान, कैलाश खेर सुभाष कपूर, सुभाष घई और जतिन दास के नाम प्रमुख हैं.
https://youtu.be/QQtyplI2bh4