बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मी टू कैंपेन के जरिए तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद एक बार फिर सामने आया तो वहीं 90 दशक का सीरियल तारा की प्रड्यूसर व लेखिका विनता नंदा ने संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया. इस क्रम में ही मशहूर सिंगर व संगीतकार अभिजीत भट्टाचार्य पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ सेक्सुअल हैरासमेंट का मामला सामने आया है. जहां महिला ने आरोप लगाया है कि सिंगर ने उसे गलत तरीके से छुआ और जब महिला ने उनका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलोच की.
सोशल मीडिया के जरिए एक महिला ने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर आरोप लगाते हुए लिखा कि जब महिला ने उनके साथ डांस करने और इंटीमिएट होने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरी कलाई पकड़ कर अपनी ओर जोर से खींचा. महिला ने लंबे चौड़े फेसबुक पोस्ट के जरिए सिंगर पर ये गंभीर आरोप लगाए. महिला ने कहा कि ये वाक्या 1998 का है. जब वह बार महिला दोस्त के जरिए अभिजीत से मिली थीं. उस दौरान होटल में म्युजिक का माहौल था और वह डांस फ्लोर पर थीं. तभी अभिजीत भट्टाचार्य आए और मेरे साथ नाचना चाहते थे. लेकिन मैंने अपनी पीठ शीशे की तरफ मोड़ी और नाचना शुरू कर दी.
यह सिंगर को नागुजारा लगा और मेरी कलाई से मुझे जोर से खींचा. मुझे घूरने लगा, मुझे गाली दी और कहा कि तुम खुद को समझती क्या हो. तभी मुझे कान के पास किस किया और अपनी तरफ झुका दिया. तभी मैंने सिंगर को धक्का दिया और जीडे के पास भाग के गई और म्यजिक बंद करवाया. महिला ने बताया कि डीजे वाला उसे बेहतर तरीके से जानता था इसीलिए उसने मेरा समर्थन किया. बता दें इससे पहले भी सिंगर पर छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है.
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…