Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alok Nath Accused of Rape: #MeToo की चपेट में आए आलोक नाथ, लेखिका विनता नंदा का आरोप- बॉलीवुड के संस्कारी एक्टर ने मेरा रेप किया

Alok Nath Accused of Rape: #MeToo की चपेट में आए आलोक नाथ, लेखिका विनता नंदा का आरोप- बॉलीवुड के संस्कारी एक्टर ने मेरा रेप किया

Alok Nath Accused of Rape: बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ भी #MeToo की चपेट में आ गए हैं. आलोक नाथ पर टेलीविजन लेखिका, निर्देशक और निर्माता विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप और यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. विनता नंदा ने नब्बे के दशक में आने वाले सीरियल तारा के लीड एक्टर पर रेप के आरोप लगाए हैं. यह सीरियल नब्बे के दशक में आता था.

Advertisement
sanskaari Babu alok nath
  • October 9, 2018 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. Alok Nath Accused of Rape: फिल्म तनुश्री दत्ता द्वारा #MeToo कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर लगाए आरोप के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज सफेदपोशों के चेहरों से नकाब उतरने लगा है. कंगना रानौत ने भी अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के अनुभव को शेयर किया है. इसके अलावा विकास बहल, चेतन भगत पर भी आरोप लगे हैं. अब आरोप लगा है एक ऐसे व्यक्ति पर जो बॉलीवुड के सबसे संस्कारी बाबू के रूप में पहचान रखता है. ये संस्कारी बाबू हैं आलोक नाथ. दिग्‍गज टेलीविजन लेखिका, निर्देशक और निर्माता विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप और यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

विनता नंदा ने फेसबुक पर अपने साथ हुए रेप और प्रताड़ना के बारे में लिखा है. आलोक नाथ विनता नंदा के मशहूर टीवी शो ‘तारा’ के लीड एक्‍टर हैं. विनता नंदा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आलोक नाथ ने मेरे साथ रेप किया और शो की अन्य एक्ट्रेस के साथ भी दुर्व्यवहार किया. विनता नंदा ने लिखा है कि आलोक नाथ शराब के नशे में सेट पर आते थे. वे एक्ट्रेस को परेशान करते थे. एक्ट्रेस ने उनसे शिकायत की तो हमने उससे बात कर एक मौका देने का फैसला किया. इसके बाद भी एक्टर की हरकतें नहीं रुकीं और उस एक्ट्रेस के साथ फिर दुर्व्यवहार किया.

दोबारा दुर्व्यवहार किए जाने पर एक्ट्रेस ने उसे थप्पड़ मार दिया जिसके बाद उसे शो से हटा दिया गया. विनता नंदा ने एक्टर का नाम लिखे बिना उसके लिए संस्कारी शब्द का इस्तेमाल किया है. बॉलीवुड में संस्कारी सिर्फ आलोकनाथ को ही कहा जाता है. तारा’ की लीड एक्‍ट्रेस नवनीत निशान थीं और लीड एक्टर थे आलोक नाथ. ऐसे में माना जा रहा है कि यह वाकया आलोक नाथ और नवनीत निशान के साथ जुड़ा हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने सीधे तौर पर आलोक नाथ को घेरना शुरू कर दिया है.

https://twitter.com/MallikaDua/status/1049328942979665920

https://twitter.com/MallikaDua/status/1049329744993570816

https://twitter.com/Su4ita/status/1049330739463049218

चित्रांगदा सिंह भी यौन शोषण का हो चुकीं हैं शिकार, नाना पाटेकर विवाद पर दिया तनुश्री दत्ता का साथ

यौन उत्पीड़न मामले पर खुल कर बोलीं शिल्पा शेट्टी, मी टू कैंपेन नहीं बल्कि यू टू होना चाहिए

Tags

Advertisement