नई दिल्ली. Tanmay Bhat Leave AIB: AIB के को फाउंडर और मशहूर कॉमेडियन तनमय भट्ट ने ऑल इंडिया बकचोद ग्रुप को छोड़ दिया है. वहीं कॉमेडियन गुरसिमरन को छु्ट्टी पर भेजा गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर चल रहे #MeToo कैंपेन के तहत पिछले कुछ दिनों पहले AIB के उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. ऐसे में एआईबी ग्रुप ने माना था कि तन्मय भट्ट को उत्सव चक्रवर्ती द्वारा महिला के साथ की गई बदसुलूकी की पूरी जानकारी थी लेकिन उसके बाद तनमय उसके साथ काम करते रहे.
AIB ने इस मामले में कहा है कि हम अपने ग्रुप और सीईओ तन्मय भट्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों की करीब से पड़ताल कर रहे हैं. एआईबी ने कहा कि हम इस मामले में तन्मय भट्ट की भूमिका को बिल्कुल भी नजर अंदाज करेंगे. इसके साथ ही एआईबी ने बताया कि कॉमेडियन गुरसिमरन को लेकर भी जांच की जा रही है. जितने उनकी जांच पूरी नहीं होती है उतने समय के लिए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है.
एआईबी ने बताया कि अब तनमय भट्ट ग्रुप के किसी भी प्रोजेक्ट या कार्य में शामिल नहीं रहेंगे. आपको बता दें कि इस पूरे मामले की शुरूआत सोशल मीडिया पर चल रहे मी टू कैंपेन के तहत हुई. बीते दिनों मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने AIB के उत्सव चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था कि वे उससे और दूसरी महिलाओं से गंदी तस्वीरों की मांग करते हैं. इस खुलासे के बाद उत्सव चक्रवर्ती ने भी माफी मांगी है. ऐसे में तनमय पर आरोप था कि वे सब जानते हुए भी चुप थे.
AIB का भद्दा मजाक: उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण के आरोप के बाद माफीनामे के नाम पर मारी आंख
AIB के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- न्यूड तस्वीरें मांगते हैं
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…