Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo Alok Nath Social Media Reaction: रेप मामले में फंसे संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ, लोग बोले-जेल में डालो

#MeToo Alok Nath Social Media Reaction: रेप मामले में फंसे संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ, लोग बोले-जेल में डालो

#MeToo Alok Nath Social Media Reaction: लेखिका और प्रोड्यूसर रहीं विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद आलोक नाथ के संस्कारी बाबूजी की छवि पर बट्टा लग गया है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
#MeToo Alok Nath accused of rape
  • October 9, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #MeToo Alok Nath Social Media Reaction: #MeToo कैंपेन की गूंज इस दिनों बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में गूंज रही है. एक्ट्रेस अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की आवाज को खुलकर सामने रख रही हैं. नाना पाटेकर, चेतन भगत, रजत कपूर, कैलाश खेर, विकास बहल, बिग बॉस के कंटेस्टेट रहे जुल्फी सईद का नाम इस #Metoo कैंपेन में आ चुका है. वहीं टीवी के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर पूर्व लेखिका और प्रोड्यूसर रहीं  विनता नंदा ने टीवी के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया है. आलोक नाथ पर लगे इस आरोप के बाद संस्कारी बाबूजी की छवि  धूमिल हो गई है और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आवाज उठ गई है. 

सोशल मीडिया पर आलोक नाथ की संस्कारी बाबूजी की छवि की धज्जिया उड़ गई हैं. विनता नंदा के आरोप के बाद आलोक नाथ को लोग जेल भेजने की मांग कर रहे हैं. बता दें आलोक नाथ ने खुद पर लगे इस आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि, मैं ना ही इस बात से इंकार करता हूं ना ही स्वीकार कर रहा हूं. ये घटना हुई है पर मैं उसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं बल्कि कोई और हैं. 

बता दें #Metoo कैंपेन के बाद एक के बाद एक कई बड़े शरीफजादों के काले चेहरे से पर्दा उठ रहा है. तनुश्री दत्ता ने जो हिम्मत दिखाई है उसके बाद कई और नाम  से भी पर्दा उठ गया है. चेतन भगत और रजत कपूर ने अपने गुनाहों को स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है. अब देखना होगा इस #MeToo कैंपेन में और कितने नाम और बेनकाब होते हैं. 

https://twitter.com/DilliDurAst/status/1049535643779559424

Alok Nath Reaction on Vinta Nanda Rape Alligation #MeToo: विनता नंदा के रेप के आरोपों पर आलोक नाथ बोले- किसी और ने किया होगा

Alok Nath Accused of Rape: #MeToo की चपेट में आए आलोक नाथ, लेखिका विनता नंदा का आरोप- बॉलीवुड के संस्कारी एक्टर ने मेरा रेप किया

https://www.youtube.com/watch?v=4INJuYahZxM

 

Tags

Advertisement