Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo Allegations: यौन शोषण आरोप के बाद लेखक चेतन भगत की सफाई- मैं कोई उत्पीड़क नहीं, न कभी था

#MeToo Allegations: यौन शोषण आरोप के बाद लेखक चेतन भगत की सफाई- मैं कोई उत्पीड़क नहीं, न कभी था

#MeToo Allegations: लेखक चेतन भगत पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद बुधवार को उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि वह कोई उत्पीड़क नहीं है. ना कभी थे और ना कभी होंगे. #MeToo कैपेंन में उनका नाम जबरदस्ती घसीटा जा रहा है जिससे उन्हें और उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Chetan Bhagats defence against MeToo allegations
  • October 10, 2018 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राइटर चेतन भगत पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद बुधवार को उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि- “मैं कोई उत्पीड़क नहीं हूं. ना ही कभी था, ना कभी होउंगा.” चेतन भगत ने कहा कि उनके और एक महिला के बीच हुई लीक बातचीत के पीछे एक बैकग्रांउड था, जिसे पूरी तरह से गायब कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्ट के सार्वाजनिक होने के बाद जल्द ही उन्होंने अपनी पत्नी और महिला दोनों से माफी मांगी थी.

इसके बावजूद, मेरा नाम बाकी आरोपी लोगों की बढ़ती लिस्टमें जोड़ा गया. लेखक चेतन भगत ने आगे कहा कि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अपनी किताब का प्रमोशन करना भी बंद कर दिया है क्योंकि प्रमोशन के दौरान वह #MeTooआंदोलन के खिलाफ बात नहीं करना चाहते थे. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें उन्हें गलत तरीके से इस आंदोलन में घसीटा जा रहा है.

चेतन भगत ने कहा कि कुछ लोग #MeToo कैपेंन के पीछे छिपकर उन्हें सार्वजनिक रूप से नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे है. भले ही उन्होंने बहुत सी महिलाओं को परेशान किया हो, लेकिन वह उत्पीड़क नहीं थे. और उन्होंने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस आंदोलन में उनका समर्थन किया.

https://www.facebook.com/chetanbhagat.fanpage/posts/10156776050481602

#MeToo कैंपेन ने उजागर किए कई शरीफजादों के असली चेहरा, मगर क्या सॉरी बोल देने से बात खत्म हो जाएगी ?

#MeToo: क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल के बाद चेतन भगत और गौतम अधिकारी पर भी लगा यौन शोषण का आरोप

Tags

Advertisement