MeToo Alia Bhatts mother Soni Razdan Sexual Harassment: MeToo के तहत आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरसमेंट की घटना का खुलासा किया है. सोनी राजदान ने मीटू के तहत अपना दर्द सांझा करते हुए कहा है कि एक शख्स ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी. बता दें कि तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद मीटू कैंपेन की आग अब पूरे बॉलीवुड में फैल चुकी है. मीटू के तहत कई दिग्गजों के असली चेहरे सामने आ चुके हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. MeToo Alia Bhatts mother Soni Razdan Sexual Harassment #MeToo कैपेंन के तहत अब आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरसमेंट की घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया है. तनुश्री दत्ता, विनीता नंदा, सोना महापात्रा और कई एक्ट्रेस के बाद अब एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना पर इतने सालों बाद चुप्पी तोड़ दी है. सोनी राजदान ने बताया कि उनका रेप करने की कोशिश की गई थी, हालांकि सोनी ने उस शख्स का नाम नहीं लिया जिसने उनके साथ रेप की कोशिश की थी.
आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने ‘द क्विंट’ को दिए एक इंटरव्यू के अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना का खुलासा किया है. सोनी राजदान ने मीटू के तहत बात करते हुए बताया है कि मैं शूट पर थी और एक शख्स ने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की थी. उन्होंने आगे यह भी बताया कि मेरे साथ बड़ा हादसा होने वाला था, लेकिन किस्मत से मैं बच गई. उन्होंने आगे अपने इतने सालों की चुप्पी पर भी बात करते हुए कहा कि मैं इतने सालों तक चुप रही क्योंकि वो एक परिवार वाला शख्स था और उसके छोटे-छोटे बच्चे थे.
उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहती थी कि उसके गलती की सजा उसके परिवार को भुगतनी पड़े और उन्हें सफर करना पड़े. इसी के साथ उन्होंने आलोक नाथ को लेकर भी खुलासा किया. सोनी ने कहा कि आलोक नाथ शराब पीने के बाद कुछ और ही बन जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि आलोक ने उनके साथ तो कभी ऐसी हरकत नहीं की लेकिन उनकी नजरें काफी कुछ कह जाती हैं.