Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sandhya Mridul on Alok Nath #MeToo: आलोक नाथ पर संध्या मृदुल ने भी लगाए यौन शोषण के आरोप, विंता नंदा ने उठाया था संस्कारी बाबू जी के घिनौने चेहरे से पर्दा

Sandhya Mridul on Alok Nath #MeToo: आलोक नाथ पर संध्या मृदुल ने भी लगाए यौन शोषण के आरोप, विंता नंदा ने उठाया था संस्कारी बाबू जी के घिनौने चेहरे से पर्दा

Sandhya Mridul on Alok Nath #MeToo: आलोक नाथ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं हो रही हैं. #Metoo कैंपेन के तहत हाल ही में विंता नंंदा के बाद आलोक नाथ पर टीवी एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसके अलावा हम साथ साथ हैं की क्रू मेंबर ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार व्यवहार का आरोप लगा चुकी हैं.

Advertisement
#metoo alok nath sandhya mridul
  • October 10, 2018 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sandhya Mridul on Alok Nath संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. #metoo कैंपेन के तहत  एक दिन पहले जहां प्रोड्यूसर राइटर विंता नंदा ने उन पर रेप का आरोप लगाया था तो वहीं फिल्म हम साथ साथ है की क्रू मेंबर ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार की बात का खुलासा किया था और अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस संध्या मृदुल का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.  संध्या मृदुल आलोक नाथ के साथ काम कर चुकी हैं और उसी दौरान आलोक नाथ ने उनके साथ यौन शोष किया था. संध्या मृदुल ने कहा कि शूटिंग के बाद आलोक नाथ शराब पीकर मेरे कमरे में घुस आए और मुझपर झपट पड़े. उन्होंने कहा कि संध्या तुम मेरी हो और मैं तुम्हें पाना चाहता हूं. 

संध्या मृदुल ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर एक लंबी पोस्ट की है और साथ ही विंदा नंदा को सपॉर्ट भी किया है. अपनी पोस्ट में संध्या मृदुल ने बताया कि वो एक सीरियल की शूटिंग कर रहीं थीं जिसमें आलोक नाथ उनके पिता और रीमा लागू उनकी मां को रोल प्ले कर रही थीं. आलोक नाथ के साथ काम करने को लेकर संध्या मृदुल खासा उत्साहित थीं. शुरुआत में आलोक नाथ का व्यवहार काफी अच्छा था लेकिन धीरे धीरे उनका असली चेहरा सामने आने लगा. संध्या ने आगे बताया कि एक दिन शो की शूटिंग जल्दी खत्म हो गई और सभी लोग डिनर के लिए बाहर गए थे मैं भी वहां पहुंची. आलोक नाथ ने इस दौरान काफी ड्रिंक कर ली और मेरा साथ बैठने की जिद्द करने लगे.  लेकिन मैं वहां से उठ कर अपने होटल पहुंच गई और आलोक नाथ वहां शराब के नशे में पहुंच गए और जबरन मेरे कमरे में घुस गए मैंने किसी तरह से उन्हें कमरे से बाद निकाला. आलोक नाथ इसके बाद भी मुझे शराब के नशे में फोन करते थे. 

बता दें  #metoo कैंपेन के तहत कई शरीफजादों के घिनौने चेहरे सामने आ चुके हैं. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद से ये मामला उठा और इसके बाद चेतन भगत, रजत कपूर से लेकर कई नाम #metoo कैंपेन के तहत सामने आ गए. 

रेखा का #MeToo मूमेंट, जब रेखा को किया गया था सेट पर जबरन किस, सालों बाद रेखा ने किया था खुलासा

Vinta Nanda Rape Alligation on Alok Nath #MeToo: जब तारा शो की एक्ट्रेस नवनीत निशान ने ठोका था आलोक नाथ पर 1 करोड़ रुपये का मुकदमा

 

Tags

Advertisement