Advertisement

Met Gala: ईशा अंबानी का ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस अवतार, स्टाइलिश अंदाज ने सबको छोड़ा पीछे

मुंबई: इस साल 2023 के फैशन इवेंट मेट गाला में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाओं ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. इस ग्लैमरस इवेंट में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी अपने जबरदस्त लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बार मेट गाला में ईशा अंबानी […]

Advertisement
Met Gala: ईशा अंबानी का ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस अवतार, स्टाइलिश अंदाज ने सबको छोड़ा पीछे
  • May 2, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल 2023 के फैशन इवेंट मेट गाला में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाओं ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. इस ग्लैमरस इवेंट में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी अपने जबरदस्त लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Isha Ambani arrived at Met Gala 2023 in black color sari-gown style look, gave competition to everyone with her new style - Hindi Filmibeat

इस बार मेट गाला में ईशा अंबानी ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आई. वहीं ईशा ने अपने ग्लैमरस लुक से वहां हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Met Gala 2023: ईशा अंबानी का ब्लैक साड़ी में दिखा स्टनिंग लुक, ग्लैमरस अंदाज ने एक्ट्रेस को भी छोड़ा पीछे

दरअसल मेट गाला में पहुंची ब्लैक गाउन में ईशा अंबानी के स्टाइलिश अवतार ने बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के ग्लैम को फीका कर दिया. उनके स्टनिंग स्टाइल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

Met Gala 2023: ईशा अंबानी का ब्लैक साड़ी में दिखा स्टनिंग लुक, ग्लैमरस अंदाज ने एक्ट्रेस को भी छोड़ा पीछे

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के इस साल के मेट गाला में पहनें ब्लैक गाउन में सिल्वर क्रिस्टल और मोतियों का वर्क हुआ है. जानकारी के मुताबिक ईशा की इस ड्रेस को नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है.

Met Gala में ब्लैक साड़ी गाउन पहने नजर आईं मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी, ओरहान अवतरमानी ने शेयर की तस्वीरें!

इतना ही नहीं ब्लैक ड्रेस के साथ ईशा अंबानी ने स्टाइलिश क्लच और हैवी चोकर नैकलेस कैरी किया था जो उनके इस खास लुक को कम्प्लीट कर रहा था.

Met Gala में ब्लैक साड़ी गाउन पहने नजर आईं मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी, ओरहान अवतरमानी ने शेयर की तस्वीरें!

वहीं ईशा अंबानी के इस जबरदस्त लुक की काफी प्रशंसा हो रही है. इसके अलावा ईशा के चाहने वाले भी इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.

Met Gala 2023: ईशा अंबानी का ब्लैक साड़ी में दिखा स्टनिंग लुक, ग्लैमरस अंदाज ने एक्ट्रेस को भी छोड़ा पीछे

बता दें कि ईशा अंबानी साल 2023 में कोई पहली बार मेट गाला इवेंट में नजर नहीं आईं है, बल्कि साल 2017 में उन्होंने इस इवेंट में अपना डेब्यू किया और फिर साल 2019 में भी वो इस इवेंट में शामिल हुईं थीं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Advertisement