Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मेट गाला डिनर का शानदार मेनू कार्ल लेगरफेल्ड से था इंस्पायर, इवेंट के गेस्ट्स को ये किया गया सर्व

मेट गाला डिनर का शानदार मेनू कार्ल लेगरफेल्ड से था इंस्पायर, इवेंट के गेस्ट्स को ये किया गया सर्व

मुंबई: इस साल 2023 का शानदार मेट गाला इवेंट सोमवार (1 मई) जो कि भारत में 2 मई को आयोजित किया गया था. इस बार इवेंट में कई इंडियन सेलेब्स भी शामिल हुए थे. इस साल मेट गाला इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोशलाइट नताशा पूनावाला और बिजनेसमैन […]

Advertisement
Met Gala 2023 Menu
  • May 3, 2023 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल 2023 का शानदार मेट गाला इवेंट सोमवार (1 मई) जो कि भारत में 2 मई को आयोजित किया गया था. इस बार इवेंट में कई इंडियन सेलेब्स भी शामिल हुए थे. इस साल मेट गाला इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोशलाइट नताशा पूनावाला और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी शामिल थीं. दुनियाभर में मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके सिंगर-एक्टर पति निक जोनस भी मेट गाला इवेंट में शामिल हुए थे.

दरअसल इस बार मेट गाला की थीम दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को श्रद्धांजलि देते हुए रखी गई थी. वहीं मेट गाला रेड कार्पेट और कार्ल लेगरफेल्ड एग्जीबिशन की जर्नी के बाद ही ग्लैमरस गेस्ट ने शानदार डिनर भी किया था. इस बीच मेहमानों को दिवंगत डिजाइनर से इंस्पायर एक खास मेनू सर्व किया गया था. आइए चलिए जानते हैं इस इवेंट में गेस्ट को क्या-क्या सर्व किया गया था.

कार्ल लेगरफेल्ड से इंस्पायर था डिनर का मेनू

दरअसल ऑस्कर की जबरदस्त पार्टियों की तरह, मेट गाला का खास डिनर मेनू भी कम शानदार नहीं था. जानकारी के मुताबिक इस बार 2023 के ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ थीम के अनुसार मेनू दिवंगत फैशन डिजाइनर के डिनर पार्टियों के लिए लव से इंस्पायर था. साथ ही कैटरर ओलिवियर चेंग ने इसे बहुत सावधानी से प्लान किया था.

इवेंट में गेस्ट को डिनर में ये किया था सर्व

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेट गाला 2023 के लिए ओलिवियर चेंग ने इवेंट के डिनर के मेनू में कार्ल लेगरफेल्ड की कुछ फेवरेट डिशेज को शामिल किया था. बता दें कि मेट गाला ले गेस्ट को स्टार्टर में चिल्ड स्प्रिंग पी सूप विद बेबी वेजिटेबल, लेमन क्रिम फ्रेच और ट्रफल स्नो के साथ अनेक प्रकार के सूप सर्व किए गए थे. वही अगर बात मेन कोर्स की करे तो दिवंगत डिजाइनर की फेवरेट ओरा किंग सैल्मन के साथ एक वेजिटेबल नगे (ब्रोथ), एसप्रेगेस, पिकल्ड स्ट्रॉबेरी और रेडिस सर्व हुई थी. फूड के साथ-साथ अनेक तरह की वाइन और डाइट कोक भी शामिल थी. इसके अलावा सॉफ्ट ड्रिंक में कार्ल लेगरफेल्ड की फेवरेट ड्रिंक सर्व की गई थी.

Advertisement