मुंबई: इस साल 2023 का मेट गाला इवेंट चर्चा का विषय बना हुआ हैं. इस साल 2023 मेट गाला इवेंट सबसे शानदार फैशन नाइट्स में से एक है. बता दें कि ये शानदार इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है. दरअसल ये खास इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्जीबिशन, को सेलिब्रेट करता है. जानकारी के मुताबिक […]
मुंबई: इस साल 2023 का मेट गाला इवेंट चर्चा का विषय बना हुआ हैं. इस साल 2023 मेट गाला इवेंट सबसे शानदार फैशन नाइट्स में से एक है. बता दें कि ये शानदार इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है. दरअसल ये खास इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्जीबिशन, को सेलिब्रेट करता है. जानकारी के मुताबिक इस साल 2023 की मेट गाला थीम दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मानित करने के लिए है जहां “कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी” रखी गई थी. खास बात तो ये है कि इस बार इस इवेंट में आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया था.
दरअसल इस साल 2023 के मेट गाला रेड कार्पेट की थीम कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी थी, जिसके जरिए कई जर्मन फैशन डिजाइनर को ट्रिब्यूट दिया गया. साथ ही मेट गाला इवेंट में सभी चीजें इसके मुताबिक की गईं थी. मेट गाला में कपड़ों से लेकर डेकोरेशन तक सब कार्ल लेगरफेल्ड के फैशन सेंस से प्रेरित था. इस बार यह रेड कार्पेट पूरी तरह से रेड नहीं था बल्कि कार्पेट पर रेड और ब्लू लाइन्स भी नजर आ रही थी.
यह बेहद कम लोग ही जानते हैं कि इस बार मेट गाला 2023 में उपयोग किए गए कार्पेट को केरल के एक डिजाइन हाउस ने बनाया है, जो कि बुनाई के लिए एक्सपर्ट कहा जाता है. इस डिजाइन हाउस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर कार्पेट की प्रशंसा करते हुए कैप्शन दिया है. वहीं डिजाइन हाउस ने लिखा कि हमारी टीम के लिए लगातार दूसरी बार मेट गाला को कार्पेट देना हमारे लिए गौरव और सम्मान की बात है.
जानकारी के मुताबिक इस बार के मेट गाला इवेंट की सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा भी हो रही है. चाहे फिर वे प्रियंका चोपड़ा का 204 करोड़ रुपये का नेकलेस हो या फिर आलिया भट्ट की 1 लाख मोतियों की बनी हुई डिजाइनर ड्रेस हो. सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “