मुंबई: इस साल 2023 का शानदार मेट गाला इवेंट सोमवार (1 मई) जो कि भारत में 2 मई को आयोजित किया गया था. इस बार इवेंट में कईं इंडियन सेलेब्स भी शामिल हुए थे. इस साल के मेट गाला रेड कार्पेट पर रैपर डोजा कैट हर बार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब […]
मुंबई: इस साल 2023 का शानदार मेट गाला इवेंट सोमवार (1 मई) जो कि भारत में 2 मई को आयोजित किया गया था. इस बार इवेंट में कईं इंडियन सेलेब्स भी शामिल हुए थे.
इस साल के मेट गाला रेड कार्पेट पर रैपर डोजा कैट हर बार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होती हैं. वहीं इस साल भी वो ऐसा करने में पूरी तरह सफल रहीं. डोजा कैट ने मेट गाला 2023 के लिए कैट लुक को चुना. रैपर डोजा का बिल्ली अवतार सभी को बेहद जोरदार लगा. वहीं रैपर का आउटफिट और मेकअप काफी चर्चा में है.
इस शानदार इवेंट में जेरेड लेटो एक विशाल बिल्ली का आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर नजर आए. इवेंट के चलते पहले जेरेड ने अपने सिर पर बिल्ली का बड़ा सा चेहरा लगाकर अपनी शानदार एंट्री ली. इस दौरान वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए आखिर ये कौन शख्स हैं. वहीं जब उन्होंने बिल्ली का चेहरा हटाया तो पता चला कि वो जेरेड लेटो है.
एक्टर जेरेमी पोप अपने फैशन सेंस से कई सेलेब्स को मात देना जानते हैं. मेट गाला इवेंट के दौरान जेरेमी जब रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके आउटफिट फ्लॉन्ट करने के लिए 5 लोगों की सहायता की आवश्यकता पड़ी. बता दें कि जेरेमी पोप ने गले में एक बहुत लंबा स्कार्फ पहना था, जिसके चारों तरफ कार्ल लेगरफेल्ड की एक बड़ी सी तस्वीर बनी हुई थी. वहीं मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने इस शानदार आउटफिट के जरिए जेरेमी पोप ने “इन ऑनर ऑफ कार्ल” को श्रद्धांजलि दी.
रैपर, एक्ट्रेस, स्पॉक पर्सन, और एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ कार्डी बी फैशन की दीवानी भी कहलाई जाती हैं. पॉपुलर रैपर कार्डी बी 2023 मेट गाला के लिए उनका अनोखा लुक काफी एट्रक्टिव था. मेट गाला 2023 में कार्डी बी ने अपने ब्लैक गाउन के साथ टाई पहनकर सभी को चौंका दिया. वहीं अब कार्डी बी के इस लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “