Advertisement

Met Gala 2023: रेड कार्पेट पर नजर आए अतरंगी आउटफिट, सेलेब्स के विचित्र लुक वायरल

मुंबई: इस साल 2023 का शानदार मेट गाला इवेंट सोमवार (1 मई) जो कि भारत में 2 मई को आयोजित किया गया था. इस बार इवेंट में कईं इंडियन सेलेब्स भी शामिल हुए थे. इस साल के मेट गाला रेड कार्पेट पर रैपर डोजा कैट हर बार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब […]

Advertisement
Met Gala 2023: रेड कार्पेट पर नजर आए अतरंगी आउटफिट, सेलेब्स के विचित्र लुक वायरल
  • May 3, 2023 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल 2023 का शानदार मेट गाला इवेंट सोमवार (1 मई) जो कि भारत में 2 मई को आयोजित किया गया था. इस बार इवेंट में कईं इंडियन सेलेब्स भी शामिल हुए थे.

Doja Cat Goes Feline on Met Gala Red Carpet as Karl Lagerfeld's Cat

इस साल के मेट गाला रेड कार्पेट पर रैपर डोजा कैट हर बार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होती हैं. वहीं इस साल भी वो ऐसा करने में पूरी तरह सफल रहीं. डोजा कैट ने मेट गाला 2023 के लिए कैट लुक को चुना. रैपर डोजा का बिल्ली अवतार सभी को बेहद जोरदार लगा. वहीं रैपर का आउटफिट और मेकअप काफी चर्चा में है.

Met Gala 2023: मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिखे अतरंगी आउटफिट, प्रिंसिज और एनिमल लुक में दिखे सितारे | Met Gala 2023 Stars Seen In Unique Outfits Princesses And Animal Looks

इस शानदार इवेंट में जेरेड लेटो एक विशाल बिल्ली का आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर नजर आए. इवेंट के चलते पहले जेरेड ने अपने सिर पर बिल्ली का बड़ा सा चेहरा लगाकर अपनी शानदार एंट्री ली. इस दौरान वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए आखिर ये कौन शख्स हैं. वहीं जब उन्होंने बिल्ली का चेहरा हटाया तो पता चला कि वो जेरेड लेटो है.

Met Gala 2023: मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिखे अतरंगी आउटफिट, प्रिंसिज और एनिमल लुक में दिखे सितारे | Met Gala 2023 Stars Seen In Unique Outfits Princesses And Animal Looks

एक्टर जेरेमी पोप अपने फैशन सेंस से कई सेलेब्स को मात देना जानते हैं. मेट गाला इवेंट के दौरान जेरेमी जब रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके आउटफिट फ्लॉन्ट करने के लिए 5 लोगों की सहायता की आवश्यकता पड़ी. बता दें कि जेरेमी पोप ने गले में एक बहुत लंबा स्कार्फ पहना था, जिसके चारों तरफ कार्ल लेगरफेल्ड की एक बड़ी सी तस्वीर बनी हुई थी. वहीं मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने इस शानदार आउटफिट के जरिए जेरेमी पोप ने “इन ऑनर ऑफ कार्ल” को श्रद्धांजलि दी.

Cardi B Wore Two Jaw-Dropping Looks at the 2023 Met Gala

रैपर, एक्ट्रेस, स्पॉक पर्सन, और एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ कार्डी बी फैशन की दीवानी भी कहलाई जाती हैं. पॉपुलर रैपर कार्डी बी 2023 मेट गाला के लिए उनका अनोखा लुक काफी एट्रक्टिव था. मेट गाला 2023 में कार्डी बी ने अपने ब्लैक गाउन के साथ टाई पहनकर सभी को चौंका दिया. वहीं अब कार्डी बी के इस लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

 

 

Advertisement