नई दिल्ली, सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. जहां सिनेमा जगत के बड़े स्टार्स, और सेलेब्स अपने बेस्ट एंड यूनीक आउटफिट में नज़र आते हैं. आइये बताते हैं कि इस साल के मेट गाला में कौन छाया और किसका ऑउटफिट रहा सबसे बेस्ट.
हर साल की तरह इस साल भी मेट गाला में एक से बढ़कर एक स्टार्स ने अपने अतरंगी और ट्रेंडी ऑउटफिट्स के साथ शिरकत की. जहां ब्लेक लाइवली, रयान रेनॉल्ड्स, शॉन मेंडेस, सोफी टर्नर, जो जोनास के अलावा दुनिया के सबसे अमीर शख्स और माइक्रो ब्लॉग्गिंग साईट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क भी नज़र आये. सोशलाइट किम कर्दाशियां भी इस मेगा इवेंट में मौजूद रही.
इस इवेंट की होस्टिंग अभिनेत्री ब्लेक लाइवली ने पति रयान रेनॉल्ड्स के साथ की. जहां अभिनेत्री ने एटेलियर वर्साचे का भारी भरकम ग्रैंड गाउन पहना था. जहां उन्होंने अपने इस गाउन को कॉम्पलिमेंट करने के लिए व्हाइट गोल्ड ड्रॉप डायमंड ईयरिंग्स के साथ फरी शॉर्ट व्हाइट जैकेट कैरी किया.
शॉन मेंडेस अपनी कई एलबम्स को लेकर ग्लोबली नाम कमा चुके हैं. उनपर भी इस मेगा इवेंट में सभी की नज़रें टिक गयी. उन्होंने नेवी और बर्गंडी सूट जैकेट और पैंट्स को साथ में टीमअप किया. टॉमी हिलफिगर के इस डिज़ाइन में वह डैपर दिखाई दे रहे थे.
जोनास ब्रदर स्टार और पॉप सिंगर जो जोनस इवेंट में अपनी पत्नी सोफी टर्नर के साथ पहुंचें. बता दें, सोफी इस समय अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. जहां उन्होंने ब्लैक आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट भी किया. वहीं पति जोनस व्हाइट ड्रेस में दिखे, जो उन्हें कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
एम्बर वैलेटा भी अपने धमाकेदार फैशन को दिखाती नज़र आयीं. उन्होंने इस इवेंट में माइकल कोर्स का गोल्डन गाउन पहना था. गोल्डन हेयर, हाथों में ब्लैक गल्व्स और गोल्डन हैंड जूलरी के साथ-साथ उन्होंने अपने इस लुक को गोल्डन क्लच से पूरा किया. सर से लेकर पॉंव तक उनका पूरा लुक गोल्डन दिखा.
इस पूरे मेगा फंक्शन को अटेंड करने एलन मस्क भी अपनी माँ माये के साथ पहुंचे. एलन ने इस मेगा इवेंट में ब्लैक टक्सीडो विद कटटाइल्स के साथ पहना. साथ में उन्होंने मैचिंग बो-टाई से कॉम्पलिमेंट किया. वहीँ उनकी माँ माये मस्क ने एंकल लेंथ बर्गंडी क्रिमसन वेल्वेट डिओर का ड्रेस पहना था. एलन मस्क को इस इवेंट में भी ट्विटर पर नए स्वामित्व को लेकर सवाल किया गया. जिसका उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया.
‘सेक्स एंड द सिटी’ से नाम कमाने वाली अभिनेत्री सराह जेसिका पार्कर भी इस इवेंट में अपना जलवा बिखेरने पहुंची. जहां उन्होंने ड्रेस कोड गिल्डेड ग्लैमर ड्रेसकोड को फॉलो किया. उन्होंने अपने ऑउटफिट के द्वारा फैशन डिज़ाइनर फैशन डिजाइनर (Elizabeth Hobbs Keckley) एलिज़ाबेथ होब्ब्स केकली को श्रद्धांजलि दी. बता दें, एलिज़ाबेथ पहली अश्वेत महिला फैशन डिज़ाइनर रही थीं.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…