मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं. अपनी दो शादियों के टूटने के बाद अब आमिर की जिंदगी में गौरी स्प्रैट की एंट्री हो चुकी है। हाल ही में अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आमिर ने पहली बार गौरी को मीडिया से रूबरू करवाया और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। आइए जानते है प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन एक्टर ने अपनी नई लव स्टोरी के बारे में क्या कुछ बताया और कैसे हुई आमिर और गौरी की पहली मुलाकात।
25 साल पुराना रिश्ता
आमिर खान और गौरी स्प्रैट की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। आमिर ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात करीब 25 साल पहले हुई थी, लेकिन फिर दोनों का संपर्क टूट गया। दो साल पहले वे दोबारा मिले और तब से यह रिश्ता मजबूत होता चला गया। आमिर के मुताबिक, “मैं किसी ऐसे इंसान की तलाश में था जो मुझे शांति दे सके और वो वहीं थीं।”
गौरी ने भी इस रिश्ते पर बात करते हुए कहा, “मुझे एक दयालु, केयरिंग और जेंटलमैन पार्टनर चाहिए था, और मुझे आमिर में ये सब मिला।” जिस पर आमिर ने मजाकिया अंदाज में कहा और इतनी सारी खूबियों के बावजूद तुमने मुझे चुन लिया?”
गौरी को नहीं पसंद बॉलीवुड!
हैरानी की बात यह है कि गौरी बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन नहीं हैं और उन्होंने आमिर की भी सिर्फ दो ही फिल्में ‘दिल चाहता है’ और ‘लगान’ देखी हैं। आमिर ने बताया, “गौरी बेंगलुरु में पली-बढ़ीं और उनका झुकाव अलग तरह की कला और फिल्मों की तरफ था। हिंदी फिल्में उन्होंने बहुत कम देखी हैं।” जब पूछा गया कि क्या गौरी के आमिर को सुपरस्टार से ज्यादा एक इंसान के रूप में देखने से उनके रिश्ते को मदद मिली, तो दोनों ने सहमति जताई। आमिर ने कहा, “वो मुझे एक स्टार के रूप में नहीं, बल्कि एक साथी के रूप में देखती हैं।”
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और उनकी मां रीटा स्प्रैट वहां एक सैलून चलाती हैं। गौरी भी मुंबई में बीब्लंट सैलून की मालकिन हैं। इसके साथ ही उनका एक छह साल का बेटा भी है। वहीं गौरी एंग्लो-इंडियन बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी मां पंजाबी-आयरिश और पिता तमिल-ब्रिटिशियन हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनका जिक्र इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपनी किताब में भी किया है। अब देखना यह होगा कि आमिर और गौरी की यह प्रेम कहानी आगे क्या नया मोड़ लेती है!’
ये भी पढ़ें: होली के दिन ससुराल के रंग में रंगी Katrina Kaif, जमकर पति के गालों पर लगाया गुलाल