मुंबई : 2024 कान फिल्म फेस्टिवल की शानदार शुरुआत हो चुकी है. 14 से 25 मई, 2024 तक दुनिया भर के सितारे फिल्म का जश्न मनाने के लिए फ्रांस में इकट्ठा होंगे, और आज बात करते हैं 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत के बारे में, दरअसल इस समारोह में कौन से सितारे हुए है शामिल और किनकी अनुपस्थिति ने दर्शकों को निराश किया.
also read
Alert : सरकार ने 1000 ठगों की स्काइप आईडी की ब्लॉक,जानें मामला
कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के शुरुआत से पहले फ़्रांस के आसमान में काले बादल घिरे हुए थे. मौसम का मिजाज बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा था. ऐसे में हॉलीवुड स्टार मेरिल स्ट्रीप का आगमन रेड कारपेट पर होता है और क्या शानदार आगमन था. मेरिल स्ट्रीप सफेद गाउन और अपने स्टाइलिश चश्मे में बला की हसीन दिख रही थी.
कान फिल्म फेस्टिवल 2024 का पहला दिन मेरिल स्ट्रिप के नाम रहा है. उन्हें प्रतिष्ठित पाल्मे डी’ओ की ट्रॉफी भेंट में दी गई. इस सम्मान को पाकर मेरिल काफी खुश नजर आईं. उन्होंने अपनी मां को याद किया और जब वे सम्मानित की जा रही थी तब दो मिनट तक लोग उनके सम्मान में खड़े रहे.
बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले दिन ग्रेटा गेरविग, एब्रू सीलोन, लिली ग्लैडस्टोन, ईवा ग्रीन, नादीन लाबाकी, जुआन एंटोनियो बायोना, पियरफ्रांसेस्को फेविनो और उमर साय जैसे सितारों की मौजूदगी दर्ज की गई है. हालांकि कान फिल्म फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ के दौरान मशहूर गायिका केमिली कॉटिन ने अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की है. इसके साथ ही रेड कारपेट पर एक कुत्ते की मौजूदगी दर्ज की गई और उस कुत्ते का नाम ‘मेस्सी’ है. सोशल मीडिया पर मेस्सी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
also read
Tech Tips: फोन के लेंस साफ़ करते समय इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरुरी, वरना होगा नुकसान
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…