नई दिल्ली: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट(Merry Christmas First Review) अवेटेड फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली है। इस बीच ‘मैरी क्रिसमस’ का रिव्यू आ गया है जिसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। इसके अलावा डायरेक्टर श्रीराम राघवन के डायरेक्शन को भी सराहा जा रहा है।
कैटरीना और विजय की एक्टिंग आउटस्टैंडिंग
बता दें कि फिल्ममेकर विग्नेश शिवन ने इंस्टा स्टोरी पर ‘मैरी क्रिसमस’ का रिव्यू शेयर किया है। विग्नेश ने लिखा है कि जीनियस श्रीराम राघवन की फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत शानदार है। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिग है। मैरी क्रिसमस हमें अल्फ्रेड हिचकॉक के समय में वापस लेकर जाती है। वहीं प्रीतम का म्यूजिक फिल्म का एक प्रमुख स्तंभ है। लास्ट के 30 मिनट काफी अच्छे है। आप सब भी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में इस फिल्म का लुत्फ उठाइये और विजय सेतुपति सर हमें आप पर गर्व है। आपने बहुत सहजता(Merry Christmas First Review) के साथ अपने किरदार को निभाया है।
जानकारी दे दें कि इसके अलावा फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सतीश कुमार एम ने भी ‘मैरी क्रिसमस’ का रिव्यू किया है। सतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैरी क्रिसमस एक विंटेज थ्रिलर फिल्म है और इसके सेकंड हाफ में पुलिस स्टेशन वाला सीन दिलचस्प है। वहीं फिल्म के क्लाईमैक्स में श्रीराम राघवन का भी स्टाइल देखने को मिल रहा है।
डायरेक्टर(श्रीराम राघवन) ने 6 साल के गैप के बाद मैरी क्रिसमस से वापसी की है। इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, प्रतिमा कन्नन, विनय पाठक और टीनू आनंद ने अहम भूमिका निभाई है। मैरी क्रिसमस को हिंदी के साथ तमिल भाषा में भी शूट किया गया है। इसके तमिल वर्जन में सपोर्टिंग रोल में केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स और राधिका शरतकुमार नजर आएंगे। बता दें कि बुधवार को फिल्म का रात अकेली है गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया है।
यह भी पढ़े:
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…