मुंबई: अनिल कपूर की गिनती हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर्स में की जाती है, जिनकी फिटनेस से लोग शॉक हो जाते हैं। उनकी फिजीक और बालों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अनिल की सही उम्र क्या है। इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल है कि वो वो 65 साल के हैं। अब अमेजन मिनी-टीवी के “कॉमेडी शो केस तो बनता है” में अनिल ने अपने काले बालों को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। यह वीडियो मिनी-टीवी ने साझा किया है।
दरअसल, वीडियो में शो की जज कुशा कपिला कठघरे में बैठे अनिल कपूर से पूछती हैं कि योग करने वालों के भी 10-12 बाल सफेद निकल आते हैं, मगर आप कौन-सा योग करते हैं कि एक भी बाल सफेद नहीं है। इस पर अनिल कपूर भी मजाकिया जवाब देते हैं कि उनका एक बाल सफेद है। इस पर रितेश कहते हैं, कहीं उसका नाम इक’बाल’ तो नहीं है ?
शो में ऐसे ही मजेदार इल्जामात और हाजिरजवाबी का सिलसिला चलता रहता है। रितेश जनता के वकील बनकर सेलेब्रिटीज पर इल्जाम लगाते हैं, जबकि वरुण शर्मा सेलेब्स के वकील के रूप में उनका बचाव करते हैं।
अनिल ने शो में अपने भाग लेने पर कहा कि अगर मुझे किसी कोर्टरूम में जाना हो तो वो कॉमेडी का कोर्टरूम होगा। जब मैंने शो के बारे मैंने पहली बार सुना, यही मेरी प्रतिक्रिया थी। अनिल खुद कई कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी शानदार है। वहीं, रितेश और वरुण शर्मा भी कॉमिक किरदारों के लिए बेहद पॉपुलर हैं।
केस तो बनता है अमेजन मिनी-टीवी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। हर गुरुवार इसका नया एपिसोड आता है। शो में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भाग लेते हैं, जिन पर फनी और दिलचस्प इल्जाम लगाये जाते हैं। अनिल कपूर 5 अगस्त वाले एपिसोड में नजर आने वाले हैं। मिनी-टीवी को अमेजन की शॉपिंग ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है। यहां मौजूद कंटेंट बिल्कुल मुफ्त है।
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…