नई दिल्ली: पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड तक अपना सफर शुरू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस को असली प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने विवादित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया। इसी कमरे में उनकी मुलाकात पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से हुई. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी. लेकिन फिर अचानक सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि इस खबर से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा था. आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है. वहीं इस मौके पर शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.
वहीं सिधारथ शुकला की रही गर्लफ्रेंड शहनाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शहनाज ने ’12:12′ लिखा है. जो उनके दिल का दर्द बयां कर रहा है. शहनाज की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी काफी दुखी हो गए. एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती लोगों को खूब पसंद आई थी। शहनाज भी एक्टर से प्यार करने लगी थीं. शो खत्म होने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था. फिर 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला अचानक दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. इस खबर से शहनाज गिल के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद भी वह कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अब वह जल्द ही वरुण शर्मा के साथ ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: खाली पेट इस चीज का पानी पीने से दूर होती है पेट की समस्याएं, जाने यहां क्या है फायदे
मुंबई के कुर्ला इलाके में हुए बस हादसे में महिला की जान चली गई .…
डोमराजू गुकेश ने 18 साल की उम्र में इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे युवा…
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्नी झगड़ते हुए घर से जा रही…
दिल्ली की एक उपभोक्ता अदालत ने अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए इमामी लिमिटेड पर 15…
सीरिया की महिलाओं को पार्टनर की इतनी ज्यादा कमी खल रही है कि वो पुरुषों…
फ्लोरिडा के मियामी की एक जेल में एक अजीब घटना घटी जहां एक पुरुष और…