बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहुत ही जल्द फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. फिल्म छपाक बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही हैं. फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के अपोजिट में एक्टर विक्रांत मैसी लक्ष्मी के पार्टनर आलोक दीक्षित के रोल में नजर आएंगे. आलोक दीक्षित Stop Acid Attacks campaign के फाउंडर भी हैं. वहीं फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने छपाक को लेकर कई खुलासे किए हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मेघना गुलजार छपाक के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वो चाहती थी कि विक्रांत और दीपिका एक बार लक्ष्मी और आलोक से मिलकर समझे. दीपिका पादुकोण और विक्रांत जब लक्ष्मी और आलोक से मिले तो उन्हें लगा कि दीपिका ने लक्ष्मी को दिल से महसूस किया. उन्होंने बताया उस वक्त वो विक्रांत के भावनाओं को तो देख पा रही थीं, लेकिन दीपिका की भावनाओं को महसूस कर पा रही थीं.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी बताया कि जब उन्होंने दीपिका पादुकोण को लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी सुना रही थीं तो इसे सुनते सुनते मैं और दीपिका पादुकोण दोनों ही बेहद भावुक हो गए थे और हमारे आंसू भी छलक पढ़े. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म छपाक के लिए तैयारी करना मेरे और दीपिका दोनों के लिए भावात्मक रहा है. बता दें कि दीपिका पादुकोण इससे पहले फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं. शादी के बाद दीपिका की यह पहली फिल्म है.
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…