बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहुत जल्द मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘छपाक’ में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. छपाक फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण के हामी भरने के बाद से मेघना काफी खुश हैं. मेघना गुलजार ने हाल में ही दीपिका पादुकोण के नाम एक इमोशनल नोट लिखा है. इस नोट को दीपिका पादुकोण ने अपनी वेबसाइट में शेयर किया है. दीपिका पादुकोण के नाम लिखे अपने इमोशनल नोट में मेघना गुलजार लिखती हैं कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि दीपिका पादुकोण उनकी फिल्म साइन करने के राजी हो जाएंगी.
दीपिका पादुकोण से मुलाकात को खास पल बताते हुए मेघना गुलजार लिखती हैं, ‘दीपिका से मिलना नसीब की बात थी. इस मुलाकात से पहले मेरे मन में कई तरह के विचार चल रहे थे कि शायद मैं दीपिका के लिए जिस तरह की फिल्म का ऑफर लेकर जा रही थी उसे वे (दीपिका) करने को तैयार न हों और वो तैयार नहीं थीं.’
मेघना आगे लिखती है कि लगातर तीन इंटेंस फिल्में करने के बाद दीपिका हल्के मूड वाली फिल्म करना चाहती थीं. लेकिन उनके पास दीपिका के लिए कोई रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं थी. ये फिल्म तो ऐसी महिला की थी जिसने अपनी ताकत और हिम्मत से चुनौतियों को मात दी थी.
मेघना ने बताया कि दीपिका ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही एक पल में फिल्म के लिए हामी भर दी. दीपिका पादुकोण ने इस दौरान मजाक में उनसे कहा कि वे इस फिल्म के लिए इसलिए राजी हुई क्योंकि उन्हें एक सीन में लाल मिर्च और नमक के साथ कैरी खाने का मौका मिलेगा.
इस नोट के अंत में मेघना अमेरिकी लेखिका एम थॉमस एंट्रीम को कोट करते हुए लिखती हैं कि खूबसूरत महिला नजरों को अच्छी लगती है, समझदार महिला दिमाग को और साफदिल महिला आत्मा को खुश करती है. और दीपिका में ये सभी खूबियां हैं. इसके साथ ही दीपिका के पास बच्चों जैसा दिल भी है जो कैरी खाना इंजॉय करता है.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…