Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Meezaan Jaffrey Bollywood Debut: जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं संजय लीला भंसाली

Meezaan Jaffrey Bollywood Debut: जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं संजय लीला भंसाली

Meezaan Jaffrey Bollywood Debut: संजय लीला भंसाली जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. मिजान जाफरी के साथ भंसाली की भतीजी शरमिन शहगल लीड रोल में नजर आ सकती है. फिलहाल संजय लीला भंसाली की सलमान खान के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में हैं.

Advertisement
Sanjay Leela Bhansali to launch Javed Jafri son's Meezaan Jafri in his forthcoming film
  • March 2, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में सारा अली खान, प्रनूतन बहल, जाह्नवी कपूर के अलावा अब जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. जी हां, संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म में मिजान जाफरी को लॉन्च कर रहे हैं. इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी संजय लीला भंसाली की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. मिजान जाफरी की इस डेब्यू फिल्म को मंगेश कर रहे हैं. खबर यह भी है मिजान जाफरी के साथ भंसाली अपनी भतीजी शरमिन शहगल को भी लॉन्च कर रहे हैं.

दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात को कंफर्म किया है. तरण आदर्श अपने ट्वीट में लिखा है- It’s Confirm… संजय लीला भंसाली अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट फिल्म से मिजान जाफरी को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. मिजान जाफरी एक्टर जावेद जाफरी के बेटे हैं. मिजान जाफरी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पिछले काफी काफी समय से चर्चा चल रही थी.

इतना ही नहीं खुद जावेद जाफरी ने भी मिजान जाफरी के डेब्यू को लेकर हिंट दिया था. खबर यह भी है कि मिजान के साथ संजय लीला भंसाली की भतीजी शरमिन शहगल लीड रोल में नजर आ सकती हैं. शरमिन शहगल की भी यह डेब्यू फिल्म होगी.

Salman Khan Katrina Kaif wrap up Bharat shoot: इमोशनल सीक्वेंस के साथ सलमान खान – कैटरीना कैफ ने खत्म की भारत की शूटिंग

Alia Bhatt Sadak 2: पिता महेश भट्ट के साथ सड़क 2 में काम करने से डर रहीं है आलिया भट्ट

Tags

Advertisement