Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Meena Kumari 85th Birth Anniversary: जब मीना कुमारी ने एक डाकू के अड्डे पर गुजारी एक रात

Meena Kumari 85th Birth Anniversary: जब मीना कुमारी ने एक डाकू के अड्डे पर गुजारी एक रात

Meena Kumari Birth Anniversary: मानी कुमारी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थी. आज मीना कुमारी के 85 वें जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े एक अनोखी और सच्ची घटना के बारे में.

Advertisement
meena-kumari
  • August 1, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मीना कुमारी के जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए ये किसे जानना वाकई में दिलचस्प होगा. वो शायद बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस होंगी जिसने रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी एक डाकू के अड्डे पर एक रात गुजारी. ये मामला उस वक्त का है, जब कमाल अमरोही से अलग होने के बाद वो दोनों फिर से जुड़े थे, एक फिल्म प्रोजेक्ट के लिए, जिसे कमाल मीना कुमारी के लिए अपना ताजमहल कह रहे थे. फिल्म का नाम था पाकीजा, जिसकी शूटिंग के लिए वो देश भर में घूम रहे थे.

ऐसे में चंबल इलाके से गुजरने के दौरान उनका पाला पड़ गया उस वक़्त चंबल के सबसे मशहूर अमृत लाल डकैत से. ये शिवपुरी के आस पास की बात है, तब मीना कुमारी को उठवाकर रात के 2 बजे डाकू अमृत लाल के अड्डे पर लाया गया.

आगे क्या हुआ, ये जानने के लिए देखिये विष्णु शर्मा के साथ ये वीडियो स्टोरी-

Google Doodle Meena Kumari: हिंदी फिल्मों की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की 85वीं जयंती पर गूगल का श्रद्धांजलि डूडल

Bday Special: जब आंख सीधी लगी दिल पे जैसे गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त लता मंगेशकर हो गईं थी लेट तो किशोर कुमार

Tags

Advertisement