Me too: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के गंभीर आरोप के बाद कंगना रनौत ने क्वीन डायरेक्टर विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. बॉलीवुड इडस्ट्री में लंबे समय से एक्ट्रेस यौन शोषण का शिकार होती आ रही हैं. आज हम आपको बताएंगी कि वो कौन- कौन की एक्ट्रेस हैं जो यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मीटू (MeToo) के तहत नाना पाटेकर और डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है. अब इस कड़ी में कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड फिल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल का नाम सामने लाते हुए बताया है कि, विकास ने उनका यौन शोषण किया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे आरोपों का सिलसिला काफी लंबे समय से चला आ रहा है. आज हम आपको उन स्टार्स के नाम बताएंगे जो यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं.
तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले को उठाते हुए बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है. तनुश्री दत्ता ने हॉर्न ओके प्लीज फिल्म शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर बदसलूखी का आरोप लगाया है. साथ ही डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री पर भी उत्पीड़न की कोशिश का आरोप लगाया है. तनुश्री ने आरोप लगाया है कि, फिल्म चॉकलेट की शूटिंग के दौरान विवेक ने उत्पीड़न की कोशिश की थी.
सोनम कपूर आहूजा
सोनम कपूर आहूजा ने पिथले साल एक टॉक शो में खुलासा किया था कि वो बचपन में शोषण का शिकार हो चुकी हैं. सोनम ने बताया कि मैं इतना डर गई थी कि मैनें इसके बारे में 2 से 3 साल तक किसी को कुछ बताया नहीं था.
रेखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा कीबॉयोग्राफी रेखा एन अनटोल्ड स्टोरी में राइटर यासीर उस्मान ने बताया था कि, 15 साल की उम्र में रेखा का शोषण हुआ था और यह और किसी ने नहीं बल्कि उनके को-ल्टार विश्वजीत ने किया था. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के शॉट के लिए विश्वजीत ने रेखा को जबरदस्ती 5 मिनट तक किस किया था.
शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा ने प्रोड्यूसर रुपेश पॉल पर आरोप लगाया था कि वे पायल के साथ सोना चाहते थे. इसके बाद फिल्म के प्रमोशन से शर्लिन को बाहर कर दिया गया था. शर्लिन ने आरोप लगा है कि, उनके मना करने पर रुपेश ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया. क्योंकी उन्होंने निर्देशक के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था.
पायल रोहतगी
बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. पायल ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था. पायल ने कहा कि दिबाकर ने उन्हें शंघाई फिल्म के रोल देने के ऑफर किया था, और इसके बदले वो पायल के साथ शारीरिक संबंध बनाना चहाते थे.
ममता कुलकरनी
बॉलीवुड की फेमस अदाकारा ममता कुलकरनी के साथ भी यौन शोषण हो चुका है. ममता ने डायरेक्टर राज कुमार संतोषी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. ममता का कहना था कि, राज कुमार ने फिल्म चाइना गेट के दौरान उनके साथ बदसलूखी की थी.
कल्कि कोचलिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी बचपन में शोषण का शिकार हो चुकी हैं. कल्कि ने बताया था कि पब्लिक प्लेस में वो भी शोषण का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि पब्लिक प्लेस पर एक शख्स ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया था जिससे में काफी डर गई थी.
सोमी अली
बॉलीवुड दबमग खान सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि बचपन में उनका शोषण हुआ था. उन्होंने बताया कि 5 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था जो कि उनके नौकर ने किया था.
कंगना रनौत
क्वीन डायरेक्टर विकास बेहत द्वारा यौन शोषण का शिकार होने के अलावा कंगना फिजिकली अब्यूज का शिकार भी हो चुका है. कंगना ने बताया कि वो शक्स मेरे पिता की उम्र का था. मैं उस समय 17 साल की थी. उसने मेरे सिर पर बहुत तेजी से मारा था कि मेरे सिर से खून निकलने लगा था, जिसके बाद कंगना ने भी उस शख्स पर सैंडल से वार किया. कंगना ने कहा कि उन्होंने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.
तब्बू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज ने एक्टर जैकी श्रॉफ पर तब्बू को मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था. फराह का आरोप था कि यह उस समय हुआ जब तब्बू सिर्फ 14 या 15 साल की थीं और वो अपनी बहन फराह के फिल्म के शूटिंग के लिए मॉरिशस गई थीं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी ने उनकी बहन को छेड़ा था और उनका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की थी. इस मामले के बाद आज तक तब्बू और जैकी ने कभी साथ काम नहीं किया.
तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद पर बोलीं दिव्यांका त्रिपाठी, अगर हुआ है शोषण तो लें कानूनी राय