Advertisement

80 हजार के जूते फ्लॉन्ट करते दिखे MC Stan, बुरी तरह हुए ट्रोल

मुंबई : बिग बॉस-16 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले एमसी स्टेन काफी सुर्ख़ियों में रहते है। भारी वोट के साथ एमसी ने शो की ट्रॉफी हासिल की और सबको चौंका दिया। बिग बॉस-16 से निकलने के बाद फिल्म मेकर फराह खान ने पार्टी रखी थी, जिसमें स्टेन भी दिखे थे। उसके बाद से एमसी […]

Advertisement
80 हजार के जूते फ्लॉन्ट करते दिखे MC Stan, बुरी तरह हुए ट्रोल
  • February 25, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : बिग बॉस-16 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले एमसी स्टेन काफी सुर्ख़ियों में रहते है। भारी वोट के साथ एमसी ने शो की ट्रॉफी हासिल की और सबको चौंका दिया। बिग बॉस-16 से निकलने के बाद फिल्म मेकर फराह खान ने पार्टी रखी थी, जिसमें स्टेन भी दिखे थे। उसके बाद से एमसी गायब थे। दरअसल, वो अपने दोस्तों के साथ भी नहीं दिख रहे थे। हालांकि बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में एमसी ने चार चांद लगा दिए थे।

एमसी के महंगे जूते

एमसी स्टेन ब्लैक ऑउटफिट के साथ लेदर जैकेट भी दिखे। उनके लुक को और भी ज्यादा शानदार बना रहा था उनका चश्मा और उनकी महंगी ज्वेलरी। रैपर ने अपने लुक को रेड-व्हाइट स्नीकर्स से स्टाइल किया था। साथ ही जब पैपराजी ने एमसी स्टेन से पोज देने के लिए कहा तो वो अपने जूते ठीक करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सभी उनके जूते की रकम बताने लगे और कहने लगे कि ये 80 हजार के है।

फिर सबने उनसे शूज का प्राइस भी पूछा और फिर स्टेन ने बताया कि ये जूते 80 हजार के हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं और छपरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें टैग कर रहे है। एक यूजर ने तो उन्हें लड़को का उर्फी जावेद तक कह दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एमसी की लव लाइफ

बिग बॉस हाउस में एमसी स्टेन सबसे ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड को याद करते हुए दिखते थे। घर में अपनी पर्सनैलिटी और बोलने के अंदाज से रैपर स्टेन की गर्लफ्रेंड बूबा घर-घर में फेमस हो गई है। आपको बता दें, बूबा का असली नाम अनम शेख है, लेकिन स्टेन उन्हें प्यार से बूबा बुलाते हैं।

अनम शेख मुंबई की रहने वाली है , उनका जन्म 1998 में हुआ है। फिलहाल अनम 24 साल की है। बूबा अनम का पेट नेम है। स्टेन और बूबा एक-दूसरे के साथ कई सालों से रिलेशनशिप में है। दोनों शादी भी जल्द करेंगे।

छोड़ दी थी पुरानी गर्लफ्रेंड

स्टेन और बूबा की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उन्होंने अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा के सामने बिग बॉस हाउस में बताया था कि, बूबा से मिलने के बाद उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था। स्टेन ने कहा था, ‘मैं पहले एक लड़की को डेट कर रहा था, वो मुझे बहुत पसंद भी करती थी, लेकिन मेरी साइड से उतना कुछ नहीं था। जब मैं बूबा से मिला, तो मैंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड से सारी चीजें क्लियर कीं और ब्रेकअप कर लिया।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement