Advertisement

Mouni roy wedding: साउथ इंडियन शादी के बाद अब बंगाली दुल्हन बनेंगी मौनी रॉय

Mouni roy wedding: मुंबई, Mouni roy wedding: गॉसिप के गलियारों में मौनी रॉय की शादी के ही चर्चे हैं. सोशल मीडिया पर मौनी छाई हुई हैं, एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अभिनेत्री की शादी में आए मेहमानों का कहना है कि साउथ इंडियन शादी के बाद अब […]

Advertisement
Mouni roy wedding: साउथ इंडियन शादी के बाद अब बंगाली दुल्हन बनेंगी मौनी रॉय
  • January 27, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mouni roy wedding:

मुंबई, Mouni roy wedding: गॉसिप के गलियारों में मौनी रॉय की शादी के ही चर्चे हैं. सोशल मीडिया पर मौनी छाई हुई हैं, एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अभिनेत्री की शादी में आए मेहमानों का कहना है कि साउथ इंडियन शादी के बाद अब बंगाली शादी होने वाली है, यानी मौनी दो तरीके से शादी करने वाली हैं.

मीत ब्रदर्स ने बताई ख़ास बात

मौनी रॉय की शादी में उनके भाई की भूमिका निभाने वाले मीत ब्रदर्स के मनमीत ने बताया कि गुरुवार को दो-दो तरीके से शादी देखने को मिलने वाली है, सुबह मौनी ने साउथ इंडियन तरीके से शादी की और अब अभिनेत्री बंगाली तौर तरीको से शादी करने वाली हैं. मनमीत ने बताया कि किस तरह से इस शादी में सभी को एक ड्रेस कोड फॉलो करने को कहा गया है, जिसके तहत अभिनेत्री की दोस्तों ने पारंपरिक साऊथ इंडियन साड़ी पहनी थी तो वहीं सभी पुरुषों को शादी में धोती कुरता पहनने की सख्त हिदायत दी गई थी.

कल्चर से है खास जुड़ाव

सूरज और मौनी दोनों ही अपने-अपने कल्चर और ट्रेडिशन को लेकर काफी इमोशनल हैं. उन्होंने फैसला लिया था कि वे दोनों ही रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे. साउथ इंडियन शादी के बाद अब बंगाली शादी होनी है.

 

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Cases in India : भारत में 2.86 लाख कोरोना के नए मामले, पॉजीटीवीटी रेट बढ़कर 19.5% तक पहुंची

Advertisement