Bareilly News: मुगल शासक औरंगजेब को लेकर देश में चल रहे विवाद के बीच फिल्म ‘छावा’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. मौलाना ने फिल्म को नागपुर में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों का जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि अगर इसे रोका नहीं गया तो देश के अन्य हिस्सों में भी अशांति फैल सकती है.

फिल्म ‘छावा’ के बाद से देश का माहौल तनावपूर्ण

मौलाना रजवी ने अपने पत्र में दावा किया कि ‘छावा’ फिल्म की रिलीज के बाद से देश का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. उनके अनुसार फिल्म में औरंगजेब को हिंदू विरोधी के रूप में चित्रित किया गया है जिससे हिंदू युवाओं में आक्रोश बढ़ा है. मौलाना ने कहा ‘फिल्म में औरंगजेब की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है जिसके चलते हिंदू संगठनों के नेता नफरत भरे भाषण दे रहे हैं.’ उन्होंने 17 मार्च 2025 को नागपुर में हुए दंगों को इसका प्रत्यक्ष परिणाम बताया.

मौलाना ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने माहौल को शांत करने के लिए नागपुर के उलेमा और मस्जिदों के इमामों से रातभर संपर्क बनाए रखा और मीडिया के जरिए शांति की अपील की.

फिल्म के निर्देशक, निर्माता और लेखक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

मौलाना रजवी ने गृहमंत्री से अपील की कि फिल्म के निर्देशक, निर्माता और लेखक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने पत्र में लिखा ‘आपसे अनुरोध है कि फिल्म ‘छावा’ पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाएं और इसके जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई करें. ताकि भविष्य में कहीं और दंगे न भड़कें.’ उनका मानना है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रही है. जिसे रोकना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Chhaava OTT Release: विक्की कौशल की ‘छावा’ ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें कब और कहां देख सकेंगे