Advertisement

मसाबा गुप्ता ने पेरेंट्स के लिए खास नोट, फोटो शेयर करते हुए जाहिर किया प्यार

मुंबई: डिज़ाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। मसाबा गुप्ता ने शादी के कुछ दिनों बाद अपने परिवार के साथ दिल की बातें शेयर की है। इनमें एक्ट्रेस के पिता विव रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता का नाम भी शुमार है। आपको बता दें, मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर फैमिली […]

Advertisement
मसाबा गुप्ता ने पेरेंट्स के लिए खास नोट, फोटो शेयर करते हुए जाहिर किया प्यार
  • January 31, 2023 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: डिज़ाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। मसाबा गुप्ता ने शादी के कुछ दिनों बाद अपने परिवार के साथ दिल की बातें शेयर की है। इनमें एक्ट्रेस के पिता विव रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता का नाम भी शुमार है। आपको बता दें, मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ अपनी शादी की फोटोज शेयर की है। फोटोज को शेयर करते हुए मसाबा ने अपने दिल की बात कही। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी शादी और पार्टी के ऑउटफिट का फोटो भी साझा किया, जिसके साथ भी अभिनेत्री ने ख़ास कैप्शन लिखा है।

पिता के लिए लिखा शानदार कैप्शन

मसाबा ने सोशल मीडिया पर अपने पिता और क्रिकेट के दिग्गज विव रिचर्ड्स की एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ अभिनेत्री ने फिल्म स्कारफेस से अल पचीनो की लाइन शेयर करते हुए लिखा- “आँखे, चिको। वे कभी झूठ नहीं बोलती, मेरे उग्र पिता और सॉफ्ट जॉइंट। मुझे बहुत ख़ुशी होती है कि मुझे आपकी नाक ही नहीं बल्कि आपके कंधे भी मिले है जिससे में आपकी तरह पूरी दुनिया का मुकाबला कर सकती हूँ।

r57astl

माँ के लिए लिखा प्यार सा नोट

मसाबा ने मां नीना गुप्ता की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “सबसे प्यारी चीज जो मैं कहना चाहती हूँ वो है धन्यवाद, मुझे शेरनी बनाने के लिए।” इसके अलावा नीना गुप्ता के पति विवेक मेहरा की एक तस्वीर साझा करते हुए मसाबा ने लिखा, “मुझमें जो सज्जन एंटरप्रन्योर हैं, वे सब इनकी वजह से है। सबसे अच्छा और प्यार देने वाला दिल इनके लिए। ”

tu43q2tg

आपको बता दें, मसाबा क्रिकेटर विव रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की संतान है। दोनों 80 के दशक में रिलेशनशिप में रहे थे। जिसके बाद क्रिकेटर ने मरियम से शादी कर ली थी और नीना गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट की गई ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement