Avengers: Infinity War Trailer: एवेंजर्स सीरीज की तीसरी कड़ी एवेंजर्सः इनफिनिटी वार का हिंदी में टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि इतने सुपरहीरो उन्होंने एक साथ पहले कभी नहीं देखे होंगे. इन सुपरहीरोज का मुकाबला शक्तिशाली थानोस से है जो यूनिवर्स को तबाह करना चाहता है.
मुंबई. मार्वेल स्टूडियो की फिल्म Avengers: Infinity War का हिंदी में टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. आयरन मैन, थॉर, द हल्क, कैप्टेन अमेरिका, ब्लैक विडो, हॉकआई, विजन, स्पाइडरमैन और ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ के सुपरहीरो सभी एक साथ आ गए हैं. एवेंजर्स सीरीज के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि इतने सारे सुपरहीरो उन्होंने एक साथ पहले कभी नहीं देखे होंगे. मार्वेल स्टूडियो की ये सीरीज भारत में भी सुपरहिट है. एवेंजर्स के इस नई सीरीज का ट्रेलर वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है. एवेंजर्स सीरीज की तीसरी फिल्म में इस बार इन सुपरहीरोज का मुकाबला शक्तिशाली थानोस से है. उसका लक्ष्य यूनिवर्स को तबाह करने का है.
एक बार फिर आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन, ब्लैक विडो, हल्क जैसे सुपरहीरो दुनिया को शक्तिशाली थानोस से बचाते नजर आएंगे. एवेंजर्सः इनफिनिटी वार में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, पॉल बेटनी, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, टॉम हॉलैड, चैडविक बोसमैन, जोश ब्रोलिन, डॉन चीडल, सेबस्टियन स्टैन, ग्वायनेथ पाल्त्रो, जो सल्डाना, डेव बतिस्ता, कैरेन जिलियन, ब्रैडले कूपर और विन डीजल नजर आएंगे. फिल्म को एंथनी और जो रूसो डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मार्वेलस की सबसे बड़ी फिल्म भी कहा जा रहा है. Avengers: Infinity War 27 अप्रैल 2018 को भारत में रिलीज होने वाली है. वहीं अमेरिका में एवेंजर्सः इनफिनिटी वार 4 मई को रिलीज होगी. एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर ना सिर्फ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बल्कि बाकी देशों के बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है.
Trailer of the keenly-awaited superhero film is here… Here's the *Hindi trailer* of #AvengersInfinityWar… 27 April 2018 release… Trailer link: https://t.co/kPalWMJFjL
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2018
यूट्यूब पर दो दिन में 6 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया Avengers: Infinity War का धमाकेदार ट्रेलर