नई दिल्ली : शी हल्क मार्वल की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसे देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. अब फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है. फिल्म लेडी हल्क पर आधारित होने वाली है. जहां हॉलीवुड सीरीज ‘शी-हल्क: अटॉर्नी एट लॉ’ के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है. आपको बता दें,यह फिल्म का पहला नहीं बल्कि दूसरा ट्रेलर है इससे पहले भी फिल्म का एक और ट्रेलर सामने आ चुका है. ट्रेलर में कैनेडियन अभिनेत्री तातियाना मसलनी को हल्क के फीमेल रूप में देखा जा सकता है.
ट्रेलर में तातियाना मसलनी को जेनिफर वाल्टर्स यानी ‘शी-हल्क’ के रूप में नज़र आ रही हैं. ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि फिल्म में वाकई काफी मज़ा आने वाला है. इस सीरीज में आपको शी-हल्क ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई देंगी। जहां खुद मार्वल के जबरदस्त हीरो ब्रूस बैनर उर्फ हल्क उन्हें ट्रेन कर रहे हैं. बता दें, शी हल्क इस सीरीज में उनकी बहन है जो पेशे से वकील हैं और ह्यूमन ओरिएंटेड लीगल केस लड़ने में माहिर हैं. कहानी वेब शो मसलनी के किरदार जेनिफर वाल्टर्स के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. कहानी में सुपरपावर दिए जाने के बावजूद एक वकील के रूप में एक सामान्य जीवन जीने की कोशिश को दिखाया गया है. कैसे वह अपनी शक्तियों को अपने पर भारी नहीं पड़ने देतीं।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे तातियाना को गुस्सा आता है और वह हरी होकर अपना रंग बदलने लगती हैं. ये वाकई मजेदार है. बता दें, यह सीरीज हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और इंग्लिश भाषा में 17 अगस्त 2023 को Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम होने वाली है. आपको मार्वल के अगल फेज के बारे में बता दें. अगले साल की शुरुआत Secret Invasion से होगी. गर्मियों में नई सुपरहीरो Echo आएगा. इसी के आगे-पीछे किसी महीने में थॉर का छोटा भाई लोकी भी आ रहा है जिसे Loki Season 2 में फिर देख पाएंगे. सुपरहीरो हल्क की कजिन बहन 17 अगस्त से She-Hulk: Attorney at Law में नजर आएंगी. साल खत्म होने से पहले 3 नई वेब सीरीज – Ironheart और Agatha: Coven Of Chaos भी आने वाली हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…