मुबंई. बॉलीवुड के कॉमिडी स्टार राजपाल यादव, जिनकी कॉमेडी के दीवानों की कमी नहीं है. लेकिन आजकल राजपाल यादव किसी कॉमेडी के लिए नहीं बल्कि ससुर बनने वाले हैं इसीलिए सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, राजपाल यादव ससुर बनने वाले हैं. दरअसल राजपाल यादव कॉमेडी किंग की बेटी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजपाल यादव की बेटी ज्योति की शादी होने वाली है. मीडिया के मुताबिक राजपाल के छोटे भाई राजेश यादव ने ज्योति की शादी की जानकारी दी हैं. आपको बता दें कि ज्योति राजपाल यादव की पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं.
मीडिया के अनुसार करुणा अपनी बेटी को जन्म देते ही इस दुनिया से चली गई उसके बाद ज्योति की परवरिश राजपाल यादव के घर वालों ने की. ऐसे में राजपाल यादव बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं. बारात के स्वागत की तैयारी जुटे हुए हैं. यह शादी उनके गांव कुंडरा में होगी. पूरे पांरम्परिक रीति रिवाज के साथ होगी. इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हो सकते हैं, लेकिन कौन कौन सी बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. पर मीडिया में खबरें चल रही हैं कि इस शादी में बॉलीवुड के कई सिलेब्स शामिल होंगे. ज्योति की शादी इटावा में होगी. ये शादी 19 नवंबर को है. ज्योति की शादी आगरा के संदीप से होगी. जो पेशे से बैंक कैशियर हैं.
बतया जाता है कि संदीप यादव का रामपाल के घर व उनसे गहरी दोस्ती थी, और उनका आना जाना भी था. बाद में यही दोस्ती फिर प्यार में तब्दील हो गयी. और अब जल्द ये लोग शादी के पवित्र सूत्र में बंधने जा रहे हैं. बता दें दुल्हन का लंहगा मुंबई के मशहूर डिजाइनर ने तैयार किया हैं और शादी का खाना मुबंई के जाने माने शैफ बनाने वाले हैं. खाने का मेन्यू फिल्मी सितारों को ध्यान में रखकर तय किया गया हैं. गौरतलब हैं कि रामपाल यादव काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही फुर्के-2 में रामपाल यादव अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोट-पोट करते नजर आएगें. रामपाल यादव ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-क्या मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की विश पूरी करेंगे आमिर खान ?
सनी लियोनी ब्लू कलर के आउटफिट में दिखीं हॉट, सोशल मीडिया पर PHOTOS वायरल
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…