बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां गांधी जयंति यानि 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है, यानि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. इन सब के बीच खबरें आ रही हैं कि मरजावां के मेकर्स फिल्म वॉर से क्लैश करने का रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं, ऐसे में खबरें हैं कि मरजावां की रिलीज डेट बढ़ाई जा रही हैं.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म मरजावां और वॉर के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है. ऐसे में खबर सामने आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है. खबर है कि मेकर्स जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां की गई रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं, ताकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह का कोई नुकसान उठाना न पड़े.
बता दें कि फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नजर आने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया की ये दूसरी फिल्म है और तारा ने दोनों फिल्मों के क्लैश पर बात करते हुए कहा कि दोनों फिल्मों की तुलना करना ही बेकार है. मुझे नहीं लगता है कि यह किसी तरह का क्लैश है. मेरे दिल में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के लिए बहुत इज्जत है. हम बस अपनी फिल्म के रिलीज होने के लिए काफी उत्साहित हैं.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…