Marilyn Monroe Mystery : हुई तीन शादियां फिर भी प्यार को तरसी, बेशुमार शोहरत के बाद रहस्यमयी मौत!

नई दिल्ली : हॉलीवुड के गोल्डन एरा को आप जब भी याद करते होंगे तो आपको एक छवि जरूर दिखाई देती होगी जो मन में उभर कर आती होगी. इस छवि में आपको भी एक उड़ती हुई सफेद स्कर्ट को पकड़ती लड़की याद आएगी. जी हां! यहां बात हो रहे है हॉलीवुड के सुनहरे दौर […]

Advertisement
Marilyn Monroe Mystery : हुई तीन शादियां फिर भी प्यार को तरसी, बेशुमार शोहरत के बाद रहस्यमयी मौत!

Riya Kumari

  • August 1, 2022 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हॉलीवुड के गोल्डन एरा को आप जब भी याद करते होंगे तो आपको एक छवि जरूर दिखाई देती होगी जो मन में उभर कर आती होगी. इस छवि में आपको भी एक उड़ती हुई सफेद स्कर्ट को पकड़ती लड़की याद आएगी. जी हां! यहां बात हो रहे है हॉलीवुड के सुनहरे दौर को अपने चमक से रौशन करने वाली मर्लिन मुनरो (Marilyn Monro) की. जिसकी हंसी के पीछे छिपी है एक दर्दनाक कहानी.

कौन है मर्लिन मुनरो?

दिल खोलकर हंसने वाली मर्लिन मुनरो किसी के लिए वह वो लड़की हैं, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के लिए अपनी पतली सी आवाज में हैप्पी बर्थडे गाया था. लेकिन सच कहें तो उन्हें इन दोनों में से किसी के लिए नहीं बल्कि एक सच्चा इंसान होने के लिए जाना जाना चाहिए. जब भी दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतों का ज़िक्र होगा तब तब उनका नाम लिया जाएगा. ऐसा नहीं की उनसे खूबसूरत आज तक कोई आया नहीं लेकिन मैरीलीन की अदाएं तो केवल एक ही बार देखने को मिलीं. क्या है उनकी कहानी और उनकी मौत का राज आज हम इस बारे में आपको बताने वाले हैं.

आज भी हैं कई दीवानें

आज भी मर्लिन मुनरो के दीवानों की कमी नहीं है इसका जीता जागता उदाहरण है उनकी वो पेंटिंग जो $195 मिलियन डॉलर (15 अरब 5 करोड़ 87 लाख 39 हजार 865) में बिकी. Andy Warhol द्वारा बनाई गई उनकी इस पेंटिंग को 20वीं सदी में बनी सबसे मंहगी पेंटिंग माना गया है. जिसकी कीमत 158.17 मिलियन डॉलर थी लेकिन नीलामी में यह पेंटिंग 195 मिलियन डॉलर तक बिकी.

क्यों है मर्लिन मुनरो का क्रेज?

अपने समय में मर्लिन मुनरो हॉलीवुड की सबसे नामी और लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं. 1 जून 1926 को उनका जन्म लॉस एजिल्स में हुआ. उनकी मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी जिस वजह से मर्लिन को अपना कीमती बचपन अनाथ आश्रमों में गुजारना पड़ा. मर्लिन अपने दिल की हर बात एक कविता की तरह अपनी डायरी में लिखा करती थी. जब वह 16 साल की थीं तभी उन्होंने शादी कर अपना घर बसा लिया था. उनके पति एक कमर्शियल नाविक थे जिसके साथ वह जल्द ही अलग हो गईं. पैसे कमाने के लिए मर्लिन उस दौरान एक कारखाने में नौकरी करने लगीं. इसी बीच डेविड कॉनोवर ने अपनी मैगजीन में उनकी फोटो छाप दी. देखते ही देखते वे मॉडलिंग जगत का जाना माना चेहरा बन गईं.

नहीं आती थी नींद

उनकी पहली फिल्म ‘डेंजर्स ईयर्स’ थी उन्होंने आने जीवन में 30 से ज्‍यादा फिल्‍में की. कम समय में ही हॉलीवुड में उन्हें बड़ा मुकाम मिल गया. लोग उनकी एक झलक के दीवाने हो जाते थे. मीडिया से लेकर हर आम नागरिक उनकी खूबसूरती और अंदाज़ के पीछे पागल था. कुछ ही समय में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल कर लिया. लेकिन इस दौरान वह डिप्रेशन में चली गईं. कहा जाता है कि उन्हें नींद नहीं आती थी. इस वजह से वह नींद की गोलियां लेने लगीं. इससे उन्हें ड्रग की आदत लग गई.

जीवन भर नहीं मिला प्यार

मर्लिन ने अपने जीवन में तीन शादियां कीं. पहली साल 1942 में दूसरी साल 1954 में और तीसरी साल 1956 में. तीन शादियों के बाद वह जीवन भर अकेली रहीं.
हालांकि उनका नाम कई लोगों के साथ जोड़ा भी गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी, गायक फ्रैंक सिनात्रा और बेसबाल खिलाड़ी जो डिमैगियो संग डेटिंग के उनके हजारों किस्से आपको सुनने को मिल जाएंगे. वो अपने करियर, अपने शादीशुदा जीवन को लेकर अपनी डायरी में लिखा करती थीं. उनका निजी जीवन कई विवादों में रहा और करियर हमेशा चमकदार.

मौत बनी रहस्य

मर्लिन मुनरो की मौत 35-36 की उम्र में 5 अगस्त, 1962 को हो गई. उनकी डेड बॉडी उनके बेडरूम में न्यूड अवस्था में मिली थी. ऐसा माना जाता है कि ड्रग के ओवरडोज से उनकी जान गई. उन्होंने अपनी मौत की रात अपने डॉक्टर को फ़ोन कर नींद ना आने की बात भी कही थी. आज तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ कि असल में उनकी मौत का क्या कारण रहा. उनकी रहस्यमयी मौत मुनरो की चकाचौंध भरी जिंदगी का काला धब्बा सिर्फ है. आज तक लोग उनकी रहस्यमयी मौत का राज नहीं जान पाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement