Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer Poster: ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अभिमन्यु दसानी -राधिका मदान की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का दमदार पोस्टर

Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer Poster: ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अभिमन्यु दसानी -राधिका मदान की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का दमदार पोस्टर

Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer Poster: अभिमन्यु दसानी और एक्ट्रेस राधिका मदान की अपकमिंग फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' का धमाकेदार ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीझ होने वाला है. इससे पहले फिल्म का नया शानदार पोस्टर रिलीज किया गया है. बता दें कि अभिमन्यु दसानी बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं. वहीं राधिका मदान इससे पहले फिल्म पटाखा में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Abhimanyu Dassani and Radhika Madan starrer film Mard Ko Dard Nahi Hota Poster out
  • March 8, 2019 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी और एक्ट्रेस राधिका मदान की अपकमिंग फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. अभिमन्यु दसानी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का धमाकेदार ट्रेलर आज थोड़ी देर में रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म का नया ट्रेलर पोस्टर रिलीज किया गया है. बता दें कि फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में राधिका मदान और अभिमन्यु दसानी के अलावा महेश मांजरेकर, जिमित त्रिवेदी और गुलशन देवैया भी लीड रोल में मौजूद हैं.

जी हां मर्द को दर्द नहीं होता का धमाकेदार ट्रेलर थोड़ी देर में रिलीज होने जा रहा है. हाल ही में फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का टीजर रिलीज किया गया था. चंद सेकेंड का वीडियो काफी धमाकेदार था. मर्द को दर्द नहीं होता के इस टीजर प्रोमो वीडियो में राधिका मदान नेपोटिज्म पर खूब तंज कसती हुई नजर आ रही हैं. वीडिय में राधिका काफी एनर्जेटिक नजर आ रही हैं.

महिला दिवस के इस खास मौके पर मर्द को दर्द नहीं होता का ये दमदार ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. रॉनी स्क्रूवाला का फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता पहले ही फिल्म समीक्षकों का दिल जीत चुकी हैं. बता दें कि राधिका मदान और अभिमन्यु दसानी की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Tamilrockers 2019 Made in Heaven Leaked Online: तमाम फिल्मों के बाद अब तमिल रॉकर्स ने मेड इन हेवन वेब सीरीज को ऑनलाइन किया लीक

Badla Movie Social Media and Celebrity Reaction: अमिताभ बच्चन – तापसी पन्नू की बदला को बॉलीवुड सितारों और फैन्स से मिला शानदार रिव्यू

Tags

Advertisement