नई दिल्ली: हिंदी और मराठी फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. सदाबहार फिल्म एक्ट्रेस सुलोचना ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली है. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार अभिनेत्री आयु संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं जिनका अब निधन हो गया है.
सोमवार को दादर के स्मशान भूमि में सुलोचना का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद उनकी बेट कंछल घाणेकर ने दी है. कंचन ने माँ के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि “मां को स्वास्थ्य संबंधित बीमारी थी और सांस लेने में समस्या हो रही थी।”
1946 में आई फिल्म से सुलोचना लाटकर ने हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू किया था. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है साथ ही उनकी फिल्मों दिल्ली दूर नहीं, बंदिनी, देवर, कटी पतंग को दर्शकों से खूब सराहना भी मिल चुकी है. बता दें, हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा में सदाबहार अभिनेत्री सुलोचना ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया. उन्हें अमिताभ-दिलीप-धर्मेंद्र की माँ के किरदार में दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया. बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
फैंस को सुलोचना लाटकर का अंदाज काफी पसंद आता था जहां उनकी कई फिल्मों में अहम भूमिका रह चुकी है. सुलोचना अपने फ़िल्मी सफर में कई मराठी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी थीं. उन्हें हिंदी और मराठी फिल्मों में एक जैसा ही प्यार मिला. दर्शकों ने उनके काम की दोनों इंडस्ट्रीज में खूब सराहना की. अब उनके निधन से दोनों ही फिल्म जगत में दुख व्याप्त हो गया है.
फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…