मराठी एक्टर प्रफुल्ल भालेराव का एक ट्रेन हादसे में निधन हो गया है. प्रफुल्ल का शव मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 4 बजे मिला. 22 साल के प्रफुल्ल भालेराव के शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, हादसा कैसे हुआ प्रफुल्ल कहा जा रहे थे इन सभी बातों की जानकारी फिलहाल पुलिस ने नहीं दी है.
नई दिल्ली: मराठी टीवी सीरियल कुंकू से घर घर में पहचान बनाने वाले प्रफुल्ल भालेराव का एक ट्रेन हादसे में निधन हो गया है. प्रफुल्ल का शव मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 4 बजे मिला. 22 साल के प्रफुल्ल भालेरवा के शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, हादसा कैसे हुआ प्रफुल्ल कहा जा रहे थे इन सभी बातों की जानकारी फिलहाल पुलिस ने नहीं दी है.
प्रफुल्ल का इस तरह से हादसे का शिकार होना उनके दर्शकों और उनके साथियों के लिए एक झटके जैसा है. प्रफुल्ल ‘महाराष्ट्र टीवी’ पर आने वाले शो से मशहूर हुए. ‘जी मराठी’ पर आने वाले शो ‘कुंकू’ में गन्या के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी. छोटे पर्दे से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद मराठी फिल्मों में भी प्रफुल्ल ने हाथ आजमाया. प्रफुल्ल ने कम उम्र में अभिनय जगत में कदम रखा और एक अच्छी पहचान हासिल की.
प्रफुल्ल मराठी फिल्म ‘बारायण’ में नजर आए थे इसके अलावा उन्होंने ‘नकुशी’, ‘ज्योतिबा फुले’ जैसे कई सीरियलों में भी काम किया था. कम उम्र में अपने अभिनय से प्रफुल्ल ने अच्छी पहचान बनाई वो एक उभरते हुए कलाकार थे जिनका भविष्य काफी उज्वल था लेकिन उनकी इस दर्दनाक मौत ने उन सभी सपनों पर पानी फेर दिया.
सोनाक्षी सिन्हा, दलजीत दोसांझ, करण जौहर और रितेश देशमुख की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर रिलीज
Viral Video: बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया भट्ट ने लगाए हवा- हवा पर ठुमके
tps://www.youtube.com/watch?v=a-e6Zx4zWvo