मुंबई: इन दिनों स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कपल ने पारंपरिक तरीकों से शादी कर ली है। बीते दिन कपल ने दिल्ली में ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी होस्ट की थी। न्यूली वेड कपल के रिसेप्शन पार्टी में राजनीति जगत के तमाम दिग्गज शामिल हुए। पिछले महीने कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा और फहाद ने वेडिंग रिसेप्शन प्लान किया था। कपल का रिसेप्शन दिल्ली में हुआ। आपको बताते हैं कपल की शादी में कौन-कौन शामिल हुआ।
स्वरा और फहाद की खुशियों में शामिल होने राजनीति जगत से कई हस्तियां पहुंची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रिसेप्शन में पहुंचकर कपल को बधाई दी। इस दौरान राहुल गाँधी स्वरा और फहाद के साथ तस्वीरेंखींचवाते हुए भी नजर आए। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी स्वरा और फहाद की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए। स्वरा और फहाद की रिस्पेशन पार्टी में जया बच्चन भी शामिल हुई। इस दौरान जया बच्चन व्हाइट और येलो कॉम्बिनेशन के कुर्ते सेट में चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आई।
अपने रिसेप्शन में स्वरा भास्कर ने गोल्डन एम्ब्राइडरी के साथ पिंक और रेड कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा केरी किया था। इस ऑउटफिट में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्वरा ने एक स्टेटमेंट नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका, कुछ चूड़ियां और एक बड़ी रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया था। स्वरा के पति फहाद शादी के रिसेप्शन में आइवरी एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी में नजर आए। जिसमें वो हैंडसम लग रहे थे। रिस्पेशन के दौरान न्यूली वेड कपल ने जमकर तस्वीरें भी खींचवाई।
पति फहाद अहमद छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। साथ ही वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस स्टूडेंट यूनियन के महासचिव के रूप में भी काम कर चुके है। जुलाई 2022 में अबू आसिम आजमी और रईस शेख की मौजूदगी में फहाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। फहाद सपा के महाराष्ट्र और मुंबई ईकाई में युवजन सभा के अध्यक्ष पद पर हैं।
फहाद अहमद का जन्म 2 फरवरी 1992 में हुआ था। उनके पिता जी का नाम जिरार अहमद है। फहाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। जिसके बाद फहाद ने एम.फिल की डिग्री ली है। इसके बाद वो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जुड़े हुए थे। साल 2017 और 2018 में फहाद को TISS छात्र संघ का महासचिव के लिए चुना गया।
]
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…