Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Atif Aslam: कॉन्सर्ट में आतिफ असलम पर शख्स ने उड़ाए नोट, जानें गायक ने क्या दी प्रतिक्रिया

Atif Aslam: कॉन्सर्ट में आतिफ असलम पर शख्स ने उड़ाए नोट, जानें गायक ने क्या दी प्रतिक्रिया

मुंबई: अपने पसंदीदा स्टार्स को देख कई बार फैन कुछ ऐसा कर जाते हैं. जिससे वो जाने-अनजाने न सिर्फ अपना बल्कि स्टार्स का भी अपमान करते हैं. बता दें कि ड्रिंक, सेलफोन, कपड़े और राख से लेकर गुलाब के फूल तक म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई फैंस ऐसी चीजों को फेंकते हैं और अपनी सीमा पार […]

Advertisement
Atif Aslam: कॉन्सर्ट में आतिफ असलम पर शख्स ने उड़ाए नोट, जानें गायक ने क्या दी प्रतिक्रिया
  • October 27, 2023 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अपने पसंदीदा स्टार्स को देख कई बार फैन कुछ ऐसा कर जाते हैं. जिससे वो जाने-अनजाने न सिर्फ अपना बल्कि स्टार्स का भी अपमान करते हैं. बता दें कि ड्रिंक, सेलफोन, कपड़े और राख से लेकर गुलाब के फूल तक म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई फैंस ऐसी चीजों को फेंकते हैं और अपनी सीमा पार कर जाते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें गायक को उस शख्स से ऐसा-न करने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है.

WATCH: Atif Aslam stops concert midway; singer schools fans for throwing money at him | PINKVILLA

उन्होंने दी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो में आतिफ को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. तभी उन पर शख्स नोट बरसाने लगते है. ये देखते ही सिंगर कार्यक्रम को रोकने का इशारा करते हैं और उससे नोट उठाने की विनती करते हैं. बता दें कि वीडियो में आतिफ कहते हैं कि ”मेरे दोस्त ये पैसे दान कर दो, मुझ पर मत फेंको, ये पैसे का अपमान हो रहा है”.

इंटरनेट ने आतिफ असलम की प्रतिक्रिया की जमकर सराहना हो रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके सज्जनतापूर्ण व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही पैसे के उचित उपयोग के उनके विचार पर भी लोग सिंगर की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि पिछले 20 साल से वो प्रोफेशनल सिंगर के तौर पर अपने गानों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और आतिफ पाकिस्तान के साथ भारत में भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. साथ ही उनके गाए गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं और तेरा होने लगा हूं, जीना-जीना, आदत, वो लम्हें उनके चार्टबस्टर गानों में से एक हैं.

Celebs: बॉलीवुड के इन हस्तियों के साथ हुई खौफनाक घटनाएं, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

Advertisement