मुंबई: बॉलीवुड में कई सितारे अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिल में ऐसी छाप छोड़ते हैं. जिसे मिटाना नामुमकिन-सा लगता है. हालांकि इनमें सदी के महानायक से लेकर किंग खान, अजय देवगन तक बड़े-बड़े सितारों के नाम शामिल है. दरअसल जहां दर्शक इन एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफें करते नहीं थकते हैं. आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी कि बहुत से स्टार्स ऐसे भी हैं. जिनकी अभिनय को देखकर लोग अपना सिर पकड़ लेते हैं. तो आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं.
साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने वाले अभिनेता वरुण धवन का नाम भी इस लिस्ट में सम्मलित है. बता दें कि अपने डांस मूव्स से सभी को प्रभावित करने वाले वरुण धवन एक्टिंग के मामले में फुस साबित हुए हैं. उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है, सभी में उनका कलाकारी देखकर लोगों को झटका लगा है.
ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अनन्या पांडे का दूर-दूर तक एक्टिंग से कोई रिश्ता ही नहीं है. बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बॉलीवुड में कदम रखने वालीं अनन्या पांडे अभी तक जितनी भी फिल्मों में आई हैं, सभी में उन्हें सिर्फ एक फैशन मॉडल की तरह इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि दर्शक उन्हें देखने के बाद समझ नहीं पाते हैं कि आखिर वो फिल्म में कर क्या रही हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि उनकी एक्टिंग भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आती है. अभिनेता हमेशा अपनी एक्टिंग स्किल्स के चलते यूर्जस के निशाने पर आ जाते हैं और बहुत से लोग तो अर्जुन को ओवरएक्टिंग करने वाला बुलाते हैं.
इसके अलावा ऐसी और भी अभिनेता और अभिनेत्रियां है, जिनका एक्टिंग का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है फिर भी जबरदस्ती अपने आप को साबित करने में लगे रहते है. जैसे- सोनम कपूर , परिणीति चोपड़ा।
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…