मुंबई: बहुत से लोग बॉक्स ऑफिस में फिल्में नहीं देख पाते. तो उन्हें घर पर फिल्में देखना काफी पसंद होता है. दरअसल अब दिसंबर का तीसरा सप्ताह शुरू हो चूका है. दरअसल इन लोगों के लिए ये हफ्ता धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. तो […]
मुंबई: बहुत से लोग बॉक्स ऑफिस में फिल्में नहीं देख पाते. तो उन्हें घर पर फिल्में देखना काफी पसंद होता है. दरअसल अब दिसंबर का तीसरा सप्ताह शुरू हो चूका है. दरअसल इन लोगों के लिए ये हफ्ता धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. तो आइए जाने कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में कौन-सी फिल्में और टीवी सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है.
अमेजन प्राइम वीडियो का शो मिशन स्टार्ट अब 19 दिसंबर को रिलीज हों होने को पूरी तरह से तैयार है. दरअसल इस सीरीज में मसाबा गुप्ता और साइरस साहुकार होस्ट की भूमिका में दिखाई देने वाले है. दरअसल इस शो में भारत में 3 बड़े आंत्रप्रेन्योर कुणाल बहल, अनीशा सिंह और मनीष चौधरी जज के साथ-साथ इन्वेस्टर की किरदार भी निभाएंगे.
फिल्म करी और साइनाइड मर्डर मिस्ट्री डॉक्यूमेंट्री है, जो 22 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. हालांकि ये डॉक्यूमेंट्री साइनाइड, कुंदाताई साइनाइड मामले पर बेस्ड है. दरअसल 2 साल की बच्ची के साथ अपने परिवार के 6 सदस्यों की हत्या करने वाली प्रोफेसर की काली कहानी को दृश्य रूप में जारी होगा. दरअसल उसने अपने करी में साइनाइड जहर देकर अपने परिवार के सदस्यों को ही मार डाला था. बता दें कि इस कहानी की अहम् किरदार जॉली जोसेफ है.
बता दें कि ‘ड्राई डे’ कॉमेडी ड्रामा एक शराबी के बारे में है. जो खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, और वो अपने शहर में शराब को लेकर सामाजिक रूप से जागरूक याचिका दायर करता है, जिसमें फिल्म में जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.
व्हाट इफ सीजन 2
‘व्हाट इफ’ डिज्नी प्लस के लिए एसी ब्रैडली द्वारा बनाई गई है. बता दें कि एक अमेरिकी एनिमेटेड एंथोलॉजी सीरीज है, जो इसी नाम की मार्वल कॉमिक्स सीरीज पर बेस्ड है, जिसमें जेफरी राइट ने वॉचर की भूमिका निभाई है. जो पूरी सीरीज को बबनाना है. दरअसल एमसीयू फिल्म अभिनेता अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं. साथ ही अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है, और ‘व्हाइट इफ सीजन 2’ सीरीज 22 दिसंबर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है.
Shahrukh Khan ने दुबई इवेंट में किया बड़ा खुलासा, खुद की फिल्में ना देखने की बताई वजह