Advertisement

OTT This Week: जानें पर इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज़

मुंबई: कई लोग बॉक्स ऑफिस में बैठकर फिल्मों का मजा नहीं ले पाते हैं. वो अब घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देख लेते है. बता दें कि हीं कई लोग ऐसे भी होते हैं. जो ओटीटी पर अपने पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का काफी इंतजार करते हैं, और अब उनके […]

Advertisement
OTT This Week: जानें पर इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज़
  • December 25, 2023 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: कई लोग बॉक्स ऑफिस में बैठकर फिल्मों का मजा नहीं ले पाते हैं. वो अब घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देख लेते है. बता दें कि हीं कई लोग ऐसे भी होते हैं. जो ओटीटी पर अपने पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का काफी इंतजार करते हैं, और अब उनके इंतजार पर विराम लगने वाला है. दर्शकों के लिए दिसंबर का आखिरी हफ्ता दमदार साबित होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर बहुत-सी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तो आइए जानें की कौन फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज़ …..

खो गए हम कहां

‘खो गए हम कहां’ 20 साल के मध्य के बीच दोस्तों पर केंद्रित होगी, जो इस डिजिटल ज़माने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़ने वाले लोगों की दुनिया में अपने जीवन को आगे बढ़ाने की कोशिश करने में मदद कर रहे हैं. हालांकि फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं. ये 26 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

OTT Movies and Web Series This Week: गुलमोहर और ताज समेत ओटीटी पर इस हफ्ते  आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज - New OTT Movies and Web Series This Week  From

12वीं फेल

12वीं फेल’ एक आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी शैक्षणिक यात्रा फिर से शुरू करने और दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी का प्रयास करने का फैसला करता है. दरअसल इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य किरदार में हैं, और उनके साथ मेधा शंकर, संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि ’12वीं फेल’ 29 दिसंबर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

वन्स अपॉन टू टाइम्स

फिल्म वन्स अपॉन टू टाइम्स की कहानी रूही और अहान के आस-पास घूमती है, जो एक कॉलेज प्रेमी हैं. हालांकि लवबर्ड्स शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, हालांकि चीजें तब बिगड़ जाती हैं, जब परिवार नैनीताल में एक छुट्टी पर मिलते हैं, और उन्हें एहसास होता है कि उनके माता और पिता पूर्व प्रेमी हैं. फिल्म में संजय सूरी, मृणाल कुलकर्णी, अनुद सिंह ढाका, नितेश पांडे, कशिश खान मुख्य किरदार में हैं.

दोनों

दोनों फिल्म 2 अजनबियों, देव (राजवीर देओल) और मेघना (पालोमा ढिल्लन) की कहानी है, जो एक भव्य शादी में एक और दूसरे से मिलते हैं. बता दें कि देव दुल्हन का दोस्त है, जो कि मेघना दूल्हे की दोस्त है. फिर दोनों के बीच संबंध बनते हैं, और लास्ट शादी के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. साथ ही फिल्म में राजवीर देओल, पालोमा ढिल्लों, आदित्य नंदा, कनिका कपूर, मुस्कान कल्याणी, रोहन खुराना, माणिक पपनेजा, पूजन छाबड़ा, संजय नाथ अहम किरदार में हैं. हालांकि ये फिल्म 29 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी.

Bhojpuri Film Awards 2023: अवॉर्ड्स के नाम पर भोजपुरी सिनेमा में हो रहा मजाक, जानें पूरा मामला

Advertisement