Advertisement

Chori Mera Kaam: दिग्गज सितारों ने शातिर चोरो का रूप धारणकर दर्शकों खूब लुभाया, जानें इस लिस्ट में कौन-सी फिल्म है शामिल

मुंबई: हिंदी सिनेमा में चोरो पर बहुत सी फ़िल्में बनी है जो दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया है. बता दें कि दक्षिण के सबसे बड़े चोर नागेश्वर राव से प्रेरित फिल्म ने सिनेमा में चोरों पर बनी फिल्म को फिर से फोकस में ला दिया है. हालांकि हीरो को ग्लैमरस चोर के रूप में […]

Advertisement
Chori Mera Kaam: दिग्गज सितारों ने शातिर चोरो का रूप धारणकर दर्शकों खूब लुभाया, जानें इस लिस्ट में कौन-सी फिल्म है शामिल
  • October 10, 2023 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हिंदी सिनेमा में चोरो पर बहुत सी फ़िल्में बनी है जो दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया है. बता दें कि दक्षिण के सबसे बड़े चोर नागेश्वर राव से प्रेरित फिल्म ने सिनेमा में चोरों पर बनी फिल्म को फिर से फोकस में ला दिया है. हालांकि हीरो को ग्लैमरस चोर के रूप में पेश करने की शुरुआत भले देव आनंद की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ से मानी जाती हो, लेकिन तब से लेकर आज तक चोरों की कहानियों पर बहुत से फिल्मों का निर्माण हो चुका है. बता दें कि सिनेमा के कई सीनियर सितारे चोर का किरदार निभा चुके हैं और इस चलन को काफी पसंद भी किया गया है. हालांकि अब इस महीने दक्षिण के सबसे बदनाम चोर टाइगर नागेश्वर राव की असली कहानी बॉक्स ऑफिस में दिखने वाली है. तो आइए बताते हैं, आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में…

टाइगर नागेश्वर राव (20 अक्टूबर 2023)

साउथ सिनेमा में मास महाराजा के नाम से लोकप्रिय एक्टर रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ इस महीने रिलीज हो रही है. अभिनेता रवि तेजा ने इस फिल्म में 1970 के दशक के सबसे मशहूर चोर टाइगर नागेश्वर राव का भूमिका निभाया है. बता दें कि टाइगर नागेश्वर राव साहसी डकैतियों की एक श्रृंखला का मास्टरमाइंड था. बता दें कि वामसी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवि तेजा के अलावा अनुपम खेर, नूपुर सेनन, रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता, गायत्री भारद्वाज और मुरली शर्मा की मुख्य किरदार में हैं.

किक (25 जुलाई 2014)

‘टाइगर नागेश्वर राव’ से पहले बड़े पर्दे पर फिल्म ‘किक’ में अभिनेता सलमान खान ने एक चोर की किरदार को निभाया था. वो चुराए गए पैसों से गरीबों, अनाथों और धन के कमी में बीमारी से ग्रस्त इंसानों की मदद करता है. बता दें कि निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तथा रणदीप हुड्डा की मुख्य में नज़र आये थे. सबसे मजेदार ये है कि फिल्म ‘किक’ उन्हीं रवि तेजा की फिल्म ‘किक’ की हिंदी रीमेक है.

तीस मार खां (24 दिसंबर 2010)

तमाम दूसरे सितारों की तरह ही अक्षय कुमार ने भी फिल्म ‘तीस मार खां’ में एक चोर की भूमिका करने का फैसला किया और फिल्म में अक्षय कुमार ने एक चोर तबरेज मिर्जा की भूमिका में नज़र आये थे. हालांकि जिसे दुनिया तीस मार खां के नाम से जानती है. वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर चलती ट्रेन से एंटीक पीस चुराने की योजना बनाता है. जिसकी कीमत पांच सौ करोड़ रुपये है. बता दें कि फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अक्षय खन्ना और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नज़र आई थी.

इन सब फिल्मों के अलावा भी हिंदी सिनेमा में चोरो पर और भी बहुत से फिल्म बने है, जैसे- ज्वेल थीफ (27 अक्टूबर 1967) , शालीमार (8 दिसंबर 1978) , आंखें (5 अप्रैल 2002) , धूम (27 अगस्त 2004), बंटी और बबली (27 मई 2005) .

 

Hamas-Israel conflict: हमास-इजराइल के संघर्ष पर बोले क्राउन प्रिंस, कहा फिलिस्तीन के साथ खड़ा है सऊदी

Advertisement