• होम
  • मनोरंजन
  • OTT पर इस हफ्ते नादानियां समेत कई फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार, जानें पूरी लिस्ट

OTT पर इस हफ्ते नादानियां समेत कई फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार, जानें पूरी लिस्ट

ओटीटी का कंटेंट लोगों को इतना लुभा रहा है कि वो थिएटर से ज्यादा अपने घरों में ही आराम से मूवी देखना पसंद करते है। इस हफ्ते यानि मार्च में ओटीटी फिर से धूम मचने वाला है. 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर फिल्म नादानियां रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस के साथ काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा।

OTT Release This week, March 2025
inkhbar News
  • March 3, 2025 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: ओटीटी का कंटेंट लोगों को इतना लुभा रहा है कि वो थिएटर से ज्यादा अपने घरों में ही आराम से मूवी देखना पसंद करते है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ न कुछ कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है जो लोगो का दिल छू लेती है। इस हफ्ते यानि मार्च में ओटीटी फिर से धूम मचने वाला है ओटीटी अपने प्लेटफॉर्म पर लोगो के लिए एक्शन, रोमांस , कॉमेडी का पिटारा ले कर आने वाला है।

नादानियां फिल्म

अगर हम इस हफ्ते मार्च की बात करें तो 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर फिल्म नादानियां रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस के साथ काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। अमृता सिंह का बेटा इब्राहिम अली खान और सैफ अली खान के साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' में खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका  में हैं

रेखाचित्रम

साउथ की मूवी में एक्शन और इमोशन का तड़का भरपूर होता है. यह थ्रिलर फिल्म 7 मार्च को रिलीज होगी, जिसमें निलंबित पुलिस अधिकारी विवेक गोपीनाथ की कहानी दिखाई जाएगी जो की लोगों को काफी इंप्रेस करने वाली है।

रेखाचित्रम 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा

थंडेल

थंडेल फिल्म सिनेमाघरों काफी धमाल मचा चुकी है अब ये फिल्म ओटीटी पर 7 मार्च को थंडेल तेलुगू, मलयालम ,तमिल और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म साई पल्लवी और नागा चैतन्य नजर आएंगे।

Thandel OTT Release

गेम चेंजर

बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर फिल्म कुछ ज्यादा धमाल नहीं कर पाए। इस मूवी में कियारा आडवाणी और राम चरण नजर आये। ये फिल्म बीते कुछ महीने में मलयालम, तमिल, कन्नड़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म भी 7 मार्च को हिंदी में जी5 पर रिलीज होने बाली है।

game changer ott release

गजराज राव की सीरीज दुपहिया

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को सबसे ज्यादा फिल्मे और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। इसी के साथ 7 मार्च को गजराज राव की दुपहिया सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ये वेब सीरीज आपको हसने पर मजबूर कर देगी।

ये भी पढ़ें: Oscars 2025 में मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, फिल्म ‘अनोरा’ से जीता दिल