Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dev Anand Series: सदाबहार अभिनेता देव आनंद की कहानी ‘राम’ बड़े पर्दे जल्द ही देगी दस्तक

Dev Anand Series: सदाबहार अभिनेता देव आनंद की कहानी ‘राम’ बड़े पर्दे जल्द ही देगी दस्तक

मुंबई: हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद से जुड़े कई किस्से और कहानियां अब भी अखबारों, पत्रिकाओं और डिजिटल पर खूब पढ़े जाते हैं. बता दें कि निर्देशक राहुल रवैल की लिखी राज कपूर की जीवनी पर सीरीज बनाने की कोशिशें भी बड़े अरसे से हो रही हैं, और इस […]

Advertisement
Dev Anand Series: सदाबहार अभिनेता देव आनंद की कहानी ‘राम’ बड़े पर्दे जल्द ही देगी दस्तक
  • December 2, 2023 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद से जुड़े कई किस्से और कहानियां अब भी अखबारों, पत्रिकाओं और डिजिटल पर खूब पढ़े जाते हैं. बता दें कि निर्देशक राहुल रवैल की लिखी राज कपूर की जीवनी पर सीरीज बनाने की कोशिशें भी बड़े अरसे से हो रही हैं, और इस दौरान सदाबहार अभिनेता देव आनंद के जीवन पर भी वेब सीरीज बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

अभिनेता देव आनंद पर बनी कहानी

सदाबहार' अभिनेता देव आनंद का लंदन में निधन - Legendary Bollywood actor Dev  Anand dies in London - AajTak

बता दें कि हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद के जीवन पर बनने वाली वेब सीरीज की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है, और इस सीरीज की शूटिंग की तैयारियां भी चल रही है. अभिनेता देव आनंद के भाई चेतन आनंद के बेटे केतन आनंद अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस हिमालय फिल्म्स को पुनर्जीवित करने का पूरा प्रयास करते हुए नज़र आ रहे हैं.

देव आनंद का सौवां जन्मदिन पर

बॉलीवुड सीनियर अभिनेता देव आनंद का सौवां जन्मदिन अभी 26 सितंबर 2023 को मनाया गया है. हालांकि केतन आनंद ने देव आनंद के जीवन पर प्रस्तावित इस वेब सीरीज की तैयारी इस दिन देव आनंद की याद में हुए कार्यक्रमों में दर्शकों का जोश देखकर ही शुरू कर दी है. दरअसल सीरीज में देव आनंद का किरदार कौन अभिनेता निभाएगा, जल्द ही इसका एलान किया जाने वाला है. ख़बरों के अनुसार अभिनेता देव आनंद की बायोपिक सीरीज का निर्माण बहुत ही भव्य स्तर होने को तैयार है. बता दें कि इसकी रिलीज़ की कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं है.

Social Media Stars: कोई फिल्म नहीं, और ना कोई एक्टिंग लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी है बनी हुई

Advertisement