नई दिल्ली : पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के लिए ये साल ख़ास रहा. इसी साल उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. भले ही फिल्म ने कुछ ज़्यादा कमाल ना दिखाया हो लेकिन अभिनेत्री की खूबसूरती और एक्टिंग के चर्चे हर ओर थे. लेकिन इस बार […]
नई दिल्ली : पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के लिए ये साल ख़ास रहा. इसी साल उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. भले ही फिल्म ने कुछ ज़्यादा कमाल ना दिखाया हो लेकिन अभिनेत्री की खूबसूरती और एक्टिंग के चर्चे हर ओर थे. लेकिन इस बार चर्चा उनकी फिल्म या किसी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं है बल्कि इस बार चर्चा उनकी लव लाइफ को लेकर हो रही है.
दरअसल इस समय मानुषी को लेकर खबरें आ रही हैं कि मिस वर्ल्ड इस समय सिंगल नहीं हैं. उन्हें लेकर खबर है कि वह बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय मानुषी जेरोधा को-फाउंडर निखिल कामत को डेट कर रही हैं. जानकारी के अनुसार निखिल के साथ मानुषी को कई बार घूमते-फिरते स्पॉट किया गया है. करीब एक साल तक दोनों ने अपने इस रिश्ते को सबकी नजरों से छुपा कर रखा. जानकारी के मुताबिक मानुषी और निखिल ने हाल ही में ऋषिकेश की सैर पर भी गए थे.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निखिल और मानुषी अपने रिलेशन को लेकर काफी सीरियस हैं. दोनों का ये रिश्ता काफी मजबूत है लेकिन मानुषी फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. इसलिए दोनों अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं करना चाहते हैं. दोनों के परिवार भी दोनों के रिश्ते से वाकिफ हैं. फिलहाल दोनों इस बात को ज़्यादा तूल नहीं देना चाहते हैं.
35 साल के निखिल कामत इन्वेस्टमेंट कंपनी जेरोधा के को-फाउंडर है. वह देश के करोड़ों यूथ के आइकन माने जाते हैं. अपने दम पर निखिल ने करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया है. अब ख़बरों की मानें तो वह साल 2021 से ही मानुषी को डेट कर रहे हैं.