Manushi Chhillar september photo: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जो आए दिन हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर करती है. मानुषी छिल्लर के सोशल मीडिया पर काफी फैन पेज भी हैं जो मॉडल को खूब फॉलो करते हैं. आइए आपको दिखाते हैं इस महीने की मानुषी छिल्लर की खूबसूरत फोटो.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर अक्सर अपनी हॉट सेक्सी और सुंदर फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी राह में हाल ही में मानुषी छिल्लर ने एक बार फिर सुपर सेक्सी फोटो शेयर की थी जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही थीं. वहीं इससे पहले मानुषी छिल्लर ने ऑफ शोल्डर ड्रेस फोटो शेयर की थी. मानुषी छिल्लर को उनके ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जाना जाता है.
कभी इंडियन तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में मानुषी छिल्लर नजर आती हैं. मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जो आए दिन अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती हैं. मानुषी छिल्लर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके सोशल मीडिया पर कई फैन पेज हैं जिन पेजेस के द्वारा मानुषी की रोजाना की गतिविधियों को साझा किया जाता है. हर फैन पेज पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
बता दें मानुषी छिल्लर हरियाणा की रहने वाली हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन करते हुए 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. मानुषी छिल्लर के पिता डीआरडीओ में वैज्ञानिक हैं. मानुषी छिल्लर ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से पूरी की और एमबीबीएस के क्षेत्र में पढ़ाई पूरी की. देखिए मानुषी छिल्लर की इस माह की सबसे खूबसूरत और सेक्सी फोटो.
https://www.instagram.com/p/BovpdRjB3nH/
https://www.instagram.com/p/Botf-37nm9D/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/Boq6U80nkIQ/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/BoqxwOTnt1R/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/BoqrUH9H1pD/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/Bok6VZuH1Jc/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/Bogn9Q8nA3m/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/BofyFzSHOY9/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/BocJFWonadH/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/Boa8d13hJu6/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/BoYuEIShG-Y/?taken-by=manushi_chhillar
Manushi Chillar Photo: ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मानुषी छिल्लर ने दिखाई अपनी सेक्सी टांग
Bollywood Metoo Movement: मी टू पर बोलीं पूजा भट्ट, हर कोई यौन शोषण का शिकार नहीं
https://www.youtube.com/watch?v=X9c57mOdn7A