• होम
  • मनोरंजन
  • Manushi Chhillar: ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ में मानुषी को मिला था काम करने का ऑफर, जानें कहा अटकी बात

Manushi Chhillar: ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ में मानुषी को मिला था काम करने का ऑफर, जानें कहा अटकी बात

मुंबई: मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर धीरे-धीरे खुद को बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. साथ ही मानुषी के बारे में भी ऐसी कई अफवाहें हैं और उन्होंने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की है. दरअसल ऐसी […]

Manushi Chhillar
inkhbar News
  • April 21, 2024 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर धीरे-धीरे खुद को बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. साथ ही मानुषी के बारे में भी ऐसी कई अफवाहें हैं और उन्होंने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की है. दरअसल ऐसी अफवाहें थीं कि मानुषी छिल्लर को ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ में काम करने का मौका मिलेगा, हालांकि मानुषी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि मानुषी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि काश! मुझे इसके बारे में पता होता.

मानुषी ने कहा

Manushi Chhillar

Manushi Chhillar

इंटरव्यू में मानुषी से ये भी पूछा गया कि अगर उन्हें सच में इन दोनों फिल्मों में काम करने का मौका मिलता तो वो कौन सा किरदार निभाना चाहेंगी, इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि रश्मिका और तृप्ति के किरदार काफी दिलचस्प हैं, लेकिन एनिमल में उन्हें रश्मिका का किरदार काफी पसंद आया. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया में लोग एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे, तब रश्मिका का किरदार उस एक आदमी के लिए खड़ा हुआ और उसे न्याय के कटघरे में लाया, मानुषी ने कहा कि रश्मिका ने इस किरदार को बेहतरीन ढंग से अदा किया.

जानें कहा अटकी बात

बता दें कि मानुषी ने रश्मिका के किरदार के साथ ‘कबीर सिंह’ में कियारा आडवाणी द्वारा निभाई गई प्रीति की भूमिका पर भी बात की, मानुषी ने इस अफवाह का भी जवाब दिया कि क्या मानुषी को प्रीति का किरदार ऑफर किया गया था. इस पर उन्होंने कहा कि इस बात में थोड़ी सच्चाई है, उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें काफी देर से मालूम हुआ था, ये वह दौर था, जब मानुषी मिस वर्ल्ड थीं और एक अनुबंध के चलते उन्हें एक साल तक वही काम करना था.

also read

Google Chrome: अब बिना क्लिक किए भी लोड हो जाएगा वेबसाइट का पेज, जानें क्रोम के इस फीचर के बारे में