मुंबई: मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर धीरे-धीरे खुद को बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. साथ ही मानुषी के बारे में भी ऐसी कई अफवाहें हैं और उन्होंने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की है. दरअसल ऐसी अफवाहें थीं कि मानुषी छिल्लर को ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ में काम करने का मौका मिलेगा, हालांकि मानुषी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि मानुषी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि काश! मुझे इसके बारे में पता होता.
also read
रोता दिखा संदेशखाली में महिलाओं पर जुल्म ढहाने वाला शाहजहां, BJP ने कहा निकल गई हेकड़ी
इंटरव्यू में मानुषी से ये भी पूछा गया कि अगर उन्हें सच में इन दोनों फिल्मों में काम करने का मौका मिलता तो वो कौन सा किरदार निभाना चाहेंगी, इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि रश्मिका और तृप्ति के किरदार काफी दिलचस्प हैं, लेकिन एनिमल में उन्हें रश्मिका का किरदार काफी पसंद आया. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया में लोग एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे, तब रश्मिका का किरदार उस एक आदमी के लिए खड़ा हुआ और उसे न्याय के कटघरे में लाया, मानुषी ने कहा कि रश्मिका ने इस किरदार को बेहतरीन ढंग से अदा किया.
बता दें कि मानुषी ने रश्मिका के किरदार के साथ ‘कबीर सिंह’ में कियारा आडवाणी द्वारा निभाई गई प्रीति की भूमिका पर भी बात की, मानुषी ने इस अफवाह का भी जवाब दिया कि क्या मानुषी को प्रीति का किरदार ऑफर किया गया था. इस पर उन्होंने कहा कि इस बात में थोड़ी सच्चाई है, उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें काफी देर से मालूम हुआ था, ये वह दौर था, जब मानुषी मिस वर्ल्ड थीं और एक अनुबंध के चलते उन्हें एक साल तक वही काम करना था.
also read
Purnea Loksabha: पूर्णिया में यादव VS यादव हुआ मुकाबला, अपनी चाल से पप्पू को चित करेंगे तेजस्वी!
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…