Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manushi Chhillar latest hot photo: मानुषी छिल्लर ने शेयर की हॉट फोटो, फैंस से पूछा- बोलो मैं कहां हूं?

Manushi Chhillar latest hot photo: मानुषी छिल्लर ने शेयर की हॉट फोटो, फैंस से पूछा- बोलो मैं कहां हूं?

Manushi Chhillar latest hot photo: 2017 में मिस वर्ल्ड के खिलाब की विजेता रही मानुषी छिल्लर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे एक शानदार जगह पर खड़ी है. साथ लिखे कैप्सन में उन्होंने अपने फैंस से जगह गेस करने को लेकर सवाल किया है.

Advertisement
MANUSHI CHHILLAR
  • October 24, 2018 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें वे एक सेक्सी गाउन में मस्ती के मूड में दिखाई पड़ रही हैं. वहीं उनका बैकग्राउंड भी काफी खास है, जो किसी बड़े फाइव स्टार होटल या पैलेस जैसा दिखाई पड़ रहा है. मानुषी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- इस जगह के बारे में बताने वाले को मिलेंगे पांच प्वाइंट (प्रोफेसर मैकगोनिकल की आवाज में)- हिंट मिस वर्ल्ड 2015. बता दें कि प्रोफेसर मैकगोनिकल फिल्म हैरी पॉटर रका एक किरदार है जो अपने छात्रों को सवाल के जवाब में प्वाइंट्स दिया करती थी. 

फोटो में मानुषी ने एक ब्लैक गाउन पहना हुआ है और वे काफी खुश दिखाई पड़ रही हैं मानुषी की इस फोटो को पिछले 7 घंटों में 110,106 बार लाइक किया जा चुका है. साथ ही मानुषी के सवाल पर उनके फैंस तुक्के लगा रहे हैं. कोई उस जगह को मकाउ बता रहा है, कोई रोम तो कोई चीन बता रहा है.

बता दें कि मानुषी छिल्लर मिल वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद कई कमर्शियल एड और मॉडलिंग शो में दिखाई पड़ चुकी हैं. साथ ही वे कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटोशूट भी करा चुकी हैं. मानुषी की ताजा तस्वीर पर पहले की तरह उनके फैंस के जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं. उनकी नई इमेजेज का उनके फैंस को बेताबी से इंतजार रहता है.

https://www.instagram.com/p/BpSQljEH4q1/

Manushi Chhillar instagram hot photo: ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में दिखा मानुषी छिल्लर का दिलकश अंदाज

Manushi Chhillar at Cannes: ऑफ शोल्डर गाउन में मानुषी छिल्लर का दिखा प्रिंसेस अवतार

Tags

Advertisement